November 10, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
भाजपा नेता नूतन राजवाड़े का नया कारनामा आया सामने, झूठ बोलकर सरकारी ज़मीन पर बना लिया है पेट्रोल पंप, जांच के बाद प्रशासन ने कर दी बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामलामजदूरों से भरी पिकअप पलटी, तीन की मौतबालको खेलों को बढ़ावा देने के लिए सदैव रहा अग्रणीबिलासपुर में फिर सामने आया रफ्तार का कहर, सरकंडा हुंडई चौक के पास ट्रक ने मारी पेड़ को टक्कर, पार्षद की सूझबूझ से बड़ा हादसा टलाभगवान सहस्त्रबाहु जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन मैत्री बाग में लाया गया मगरमच्छ और बार्किंग डियरबस्तर फाइटर के जवान ने की खुदकुशीतेल के ट्रक में लगी भीषण आगट्रैक्टर के नीचे आने से नाबालिग की मौतशिव शक्ति बैडमिंटन अकादमी का भव्य उद्घाटन: खेल जगत को मिले नई उड़ान के पंख
छत्तीसगढ़

लकड़ी लेने जंगल गए तीन ग्रामीणों पर भालू ने किया हमला

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा। करतला के जंगल में जलाऊ लकड़ी संग्रहित करने गए तीन ग्रामीणों पर दो भालूओं ने हमला कर दिया। एक ग्रामीण को बुरी तरह घायल कर दिया और दो को मामूली चोंट आई। तीनों को संजीवनी 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हे इलाज के लिए सिम्स में रेफर किया गया है।

रविवार को ग्राम करताला निवासी नैहर यादव (55), चैतराम यादव (52) व बीपत श्रीवास (37) निकटवर्ती जंगल में जलाऊ लकड़ी लेने गए थे। इस दौरान उनका सामना दो भालुओं से हो गया और उनपर हमला कर घायल कर दिया। भालुओं ने नैहर के सिर हाथ और पैर को नोच डाला है।

वहीं बीच बचाव में आए बीपत और चैतराम भी जख्मी कर दिया। तीन ग्रामीण के चिल्लाने से निकट खेत में काम कर रहे ग्रामीण दौड़े। अधिक संख्या में लोगों इकट्ठा होते देख भालू जंगल की ओर भाग गए।

ग्रामीणों की सहायता से संजीवनी 108 व 112 को सूचना दी गई। रास्ता दुर्गम होने की वजह से वाहन घटना स्थल तक नहीं पहुंच सकता था। चालक प्रेम शंकर ईएमटी राजकिशोर ,112 चालक अजय श्रीवास और आरक्षक राजेंद्र गवेल ने बड़ी सूझबूझ से दिखाई, घायलों दो किलोमीटर लकडी के पटरा के सहारे ढोकर वाहन तक लाया गया।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close