August 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा में भू-माफिया का नया खेल! कूट रचना कर हड़प रहा है गैर-आदिवासी की जमीन, तीन FIR के बाद भी बेलगाम चेतन चौधरीकेंद्रीय जलशक्ति मंत्री से मिले सीएम साय, बोधघाट परियोजना पर हुई चर्चाकोरबा : महिला मंडल सेवा समिति द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल नगर मे सावन उत्सव की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्नपीएम मोदी कल करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि के 20वीं किश्त का अंतरणपीएम मोदी से मिले सीएम साय, ‘अमृत रजत महोत्सव’ में शामिल होने का दिया न्यौता30 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तारशिकारियों के जाल में फंसकर नर हाथी की मौत…शिक्षक की धारदार हथियार से हत्याकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले CM साय‘राधे-राधे’ कहने पर नर्सरी की छात्रा को पीटा, मुंह पर टेप चिपकाया, प्रिंसिपल गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

मांग और शिकायती प्रकरणों पर प्रभावी कार्यवाही करें : सीईओ

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

दंतेवाड़ा। कलेक्टोरेट कार्यालय के तृतीय तल सभा कक्ष में जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्व रंजन की अध्यक्षता में आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आहूत की गई। बैठक में सीईओ ने कहा कि समस्त विभाग अपने से संबंधित प्रकरणों को निराकरण पूरी तत्परता से कर जिला कार्यालय को अवगत कराये ताकि समय सीमा के एजेंडे से उन्हे विलोपित किया जाए अथवा लम्बित होने के उचित कारण दर्शाते हुए इस संबंध में की जा रही कार्यवाही एवं प्रगति की जानकारी देवें। क्योंकि कई ऐसे प्रकरण होते है जो सीधे राज्य शासन से संबंधित होते है और जिनमें विलम्ब होना स्वाभाविक है। 

बैठक में मांग और शिकायती प्रकरणों पर विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई। इसमें जिला पंचायत से मांग के तहत मेटापाल 02 नेल भट्टी से तोयलंका पहुंच मार्ग तक मिट्टी मुरमीकरण कार्य (02 कि मी) 02. मेटापाल 02 में नेलमट्टी पारा तक पहुंच मार्ग में मिट्टी मुरमीकरण कार्य, घाट कटिंग कार्य नेलभट्टी से तोयलंका पहुंच मार्ग, ग्राम पंचायत कुपेर (समरथ पारा) में सीसी सड़क बनवाने, दन्तेवाड़ा जिले के गामावाड़ा – मिड़कोपारा में पक्की सड़क और पुल निमार्ण की तत्काल आवश्यकता इसी प्रकार जनपद पंचायत गीदम के तहत गांव में सी.सी. रोड एवं पुलिया निर्माण, निर्माण कार्य की स्वीकृति, पुलिया निर्माण के संबंध में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने, सुविधा शिविर में शालेय संबंधी शौचालय रनिंग वाटर, शाला भवन की मांग, ईई सीएसइबी के तहत नया ट्रासफार्मर प्रदाय करने, चितालंका कलेक्टर आवास के पीछे नवनिर्मित कालोनी में स्थित बिजली समस्या, कदमटिकरा पारा में नवीन ट्रान्सफार्मर लगाने एवं कदमपारा के बिजली खम्बों में लाईट लगाने, जनपद पंचायत कुआकोंडा के तहत फॉरेस्ट कालोनी मेन रोड़ से लगी हुई सीड़ी का मरम्मत, मलांगिर जलप्रपात को संरक्षित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता, बेनपाल ग्राम सड़क की तत्काल मरम्मत, पुननिर्माण की आवश्यकता, ग्राम पंचायत मुण्डेर में डामरीकरण रोड़ बनवाने, नगर पालिका दन्तेवाड़ा सीएमओ से दन्तेवाड़ा मुख्य बस स्टैण्ड में शौचालयों की कमी और अस्वच्छता की स्थिति, तहसील कार्यालय बचेली से  एनएमडीसी कार्यालय द्वारा बिल भुगतान, सीएमओ किरन्दुल से आंगनबाड़ी बंगाली कैंप किरन्दुल में वाटरप्रोफिंग करने तथा सिक्योरिटी गार्ड के भर्ती, सीएमओ गीदम के तहत पेयजल व्यवस्था हेतु सौर ऊर्जा युक्त नल कनेक्शन प्रदाय एवं नवनिर्मित पानी टंकी से संबंधित घरों में कनेक्शन प्रदाय करने जैसे शिकायती और मांग प्रकरणों पर की जा रही कार्यवाही के संबंध में सीईओ ने जानकारी चाही और आगामी समय सीमा बैठक में जानकारी प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close