6 लाख देकर जिससे जमीन खरीदी, पड़ोस में रह रहे उसके भाई आए दिन करते हैं झगड़ा, देते हैं मार डालने की धमकी, थाने पहुंचा मामला
कोरबा। एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसने जिससे जमीन खरीदी, उसके भाई आए दिन झगड़ा करते हैं। वे पड़ोस में ही रहते हैं और बार बार विवाद करते हैं। कई बार मार पीट की नौबत बन जाती है और वे जान से मार देने की धमकी तक दे चुके हैं। 6 लाख देकर खरीदी गई उस जमीन पर वह अपना मकान बनवा रही है। केवल ढलाई होना बाकी है जो इन्हीं कारणों से पिछले दो साल से रुका हुआ है।
मानिकपुर चौकी अंतर्गत यह मामला शहर के मुड़ापार बस्ती से सामने आया है। महिला ने मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आशंका व्यक्त की है कि उसकी हत्या भी हो सकती है। मानिकपुर पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया गया है।दरअसल ओबीसी वर्ग में आने वाली महिला ने मुड़ापार झोपड़पट्टी इलाके में लाखों रुपए खर्च कर जमीन खरीदी। पर वह अपनी ही जमीन पर अपने घर का निर्माण नहीं कर पा रही है। लगातार यहां पर झगड़े झंझट की स्थिति निर्मित हो जाती है। बार-बार हो रहे विवाद ने उसे परेशान कर दिया है। महिला ने बताया कि अपना घर बनाने के उद्देश्य से ही उसने सुख सागर चौहान से 6 लाख रुपए में यह जमीन खरीदी थी। पर उसका घर नहीं बन पा रहा है। पड़ोस में रहने वाले प्रेम सागर चौहान और दूसरे लोग आए दिन विवाद करते हैं। सभी रिश्ते में भाई हैं। पिछले दिनों यहां मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई। बार बार ऐसे हालात पैदा हो रहे हैं। इस मामले में मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच करवाई की जा रही है।
बॉक्स
अब उसे SC-ST एक्ट में फंसाने की धमकी मिल रही है
लता कर्ष ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों के चलते 2 साल से उसके घर की छत ढलाई का काम अधूरा पड़ा है। अब उसे SC-ST एक्ट में फंसाने की धमकी दी जा रही है। उसे डर है कि उसकी हत्या भी हो सकती है। लता ने बताया कि इस मामले में पुलिस का सहयोग मिल तो रहा है लेकिन मकान का काम रुका पड़ा है।
बॉक्स
किराए पर रहने मजबूर, मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद
लता ने बताया कि सुख सागर से जमीन खरीदने के बाद उसके बाकी भाई विवाद कर रहे हैं। अभी वह वर्तमान में किराए के मकान पर रहती है और जमीन लेने के बाद घर बनाने की तैयारी कर रही है लेकिन सुखसागर के भाई है उनके द्वारा उसके साथ मारपीट और धमकी दी जा रही है, जिससे बेहद परेशान है। उसके साथ मारपीट की गई है, इसका वीडियो घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है।