पुलिस को पता नहीं चला हो रही थी बड़े पैमाने पर डीजल की चोरी, जब QRT ने पकड़ा तब हुआ ये…
कोरबा जिला में एसईसीएल की खदानों में आतंक मचाने वाले डीजल चोर एक बार फिर सक्रिय होने लगे है।
ताजा मामला दीपका थाना क्षेत्र के गेवरा खदान का है जहां सीआईएसएफ की टीम ने एक बोलेरो जीप और उसमें रखे जरीकेन से करीब 220 लीटर चोरी का डीजल बरामद कर पुलिस के सुपुर्द किया है। आपको बता दे कि पिछले 5 सालों में डीजल गैंग को आपरेट करने वाले माफियाओं के खिलाफ पुसिल की नरमी के कारण आज तक इस अवैध कारोबार पर कभी भी अंकुश नही लग सका।
ऐसे में प्रदेश में सरकार बदलने के बाद एक बार फिर ये गैंग एसईसीएल की खदानों में सक्रिय होने लगा है।
एसईसीएल की खदान कोयला उत्पादन के साथ ही कोयला और डीजल चोरी के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चित है। डेढ़ वर्ष पहले ही एसईसीएल की गेवरा और कुसमुंडा खदान से खुलेआम होने वाले कोयला और डीजल चोरी को लेकर जमकर राजनीति गरमायी थी। रायगढ़ के मौजूदा विधायक ओ.पी.चौधरी ने उस वक्त इस अवैध कारोबार को हालही में बनी फिल्म KGF-2 बताकर ट्वीट कर कांग्रेस सवाल पर सवाल उठाये थे।
तब कांग्रेस पार्टी के एक पदाधिकारी की शिकायत पर कोरबा पुलिस ने ओ.पी.चौधरी के खिलाफ बकायदा कोरबा में FIR दर्ज कर लिया था। लेकिन कोयला खदान में चलने वाले इस माफिया राज पर पुरे पांच साल अंकुश नही लग सका।
उसी तरह गोपाल में इंडियन आइल कारपोरेन के डिपो से रोजाना डीज़ल की चोरी आम बात हो गई है यहां चलने वाले टैंकरों से डीजल और पेट्रोल की चोरी की जाती है ।
अब देखना होगा भाजपा की सरकार बनने के बाद किस तरह से इन अवैध कारोबार पर अंकुश लगता है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024