December 25, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
सुशासन दिवस पर विकास महतो ने अटल बिहारी वाजपेयी जी को किया नमन24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता : जनजातीय खिलाड़ियों का आना शुरूमेकाहारा में चमत्कारी सर्जरी: दिल और फेफड़े से चिपका 5 किलो का ट्यूमर निकाला गयाग्राहकों के हित में TRAI का बड़ा फैसला: कॉलिंग-SMS के लिए मिलेगा नया रिचार्ज प्लानट्राई ने नई वेबसाइट की शुरुआत की, जानें लिंकपंचायत चुनाव के लिए आरक्षण 28-29 को, कार्यक्रम घोषितश्रम मंत्री देवांगन ने 66 हजार श्रमिकों के खातों में ट्रांसफर किए 48.82 करोड़पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण 28-29 को, कार्यक्रम घोषितमुख्यमंत्री ने पं मदन मोहन मालवीय की जयंती पर किया नमनमुख्यमंत्री ने डॉ. हरिसिंह गौर की पुण्यतिथि पर किया नमन
छत्तीसगढ़

CG NEWS : पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी, दो महीने बाद मायके से लौटने के बाद ​हुआ विवाद

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

दुर्ग –  जिले में एक शख्स ने चाकू मारकर पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी, उसके बाद खुद फांसी पर झूल गया। दोनों के बीच किसी बात को लेकर मंगलवार शाम को झगड़ा हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि जीतू नेताम (40) ने पत्नी रमली नेताम (35) पर चाकू से वार कर दिया। महिला दो महीने बाद मायके से लौटी थी।

जामुल थाना इलाके की इस घटना के बाद पति ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जीतू सड़क किनारे टेंट लगाकर आयुर्वेदिक दवा बेचने का काम करता था। उसकी पत्नी दो बेटों और एक बेटी के साथ आदिवासी नगर में बने सार्वजनिक मंच पर रहती थी।

मोहल्ले के लोगों ने रमली को लहूलुहान हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पकड़े जाने के डर से जीतू बगल के घर पर छिप गया था। उसने उसी घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को पीएम के लिए भेजा।

तीन बच्चों के सिर से उठा मां बाप का साया

वार्ड-41 की पार्षद वीणा चंद्राकर ने बताया कि सरस्वती नेताम के तीन बेटे थे। इसमें जीतू और रमली अलग-अलग रहते थे। उनके दो बेटे और एक बेटी है। जीतू की 5 साल की बेटी ने बताया कि वो पास की दुकान में गई थी, जब वहां से लौटी तो किसी ने बताया कि तेरे पापा ने मम्मी को मार दिया है। इसके बाद उसे अस्पताल लेकर गए।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close