January 11, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सरस मेला: स्व-सहायता समूह की दीदियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुतितीन दिवसीय रामनामी बड़े भजन मेला में शामिल हुये पूर्व मुख्यमंत्री भूपेशमाओवादियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायलहाज्यानी हमीदा बाई शेखा का 90 वर्ष की आयु में निधन, आज रात जनाजे की नमाजसीएम योगी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, महाकुंभ मेले का दिया निमंत्रणअगले तीन वर्षों में भारत का ऑर्गेनिक फार्मिंग निर्यात 20,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा : पीयूष गोयलअधिकारियों एवं कर्मचारियों को हेलमेट एवं कार सवार को शीटबेल्ट लगाना अनिवार्यमालवीय रोड और पेटीलाइन पर चला प्रशासन का बुलडोजरकेंद्र में मिला 1 हजार 73 बोरी अधिक धान, जब्तकोरबा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने तीन स्थान पर लगेंगे कैंप
छत्तीसगढ़

कृषि पंपों के लिए अब अलग बिजली दर टैरिफ

टैरिफ प्रस्ताव में कंपनी ने इसके लिए अलग 'एलवी-1 ए' कैटेगरी बनाने का आग्रह किया है।

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कृषि पंपों की बिजली दर के लिए टैरिफ में अलग कैटेगरी बनाने का प्रस्ताव वितरण कंपनी ने विद्युत नियामक आयोग को दिया है। वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए आयोग को दिए टैरिफ प्रस्ताव में कंपनी ने इसके लिए अलग ‘एलवी-1 ए” कैटेगरी बनाने का आग्रह किया है। अभी तक कृषि व उससे जुड़े उद्योगों की बिजली दर एलवी-3 श्रेणी में रखी जाती थी।

कृषि पंपों के लिए अलग श्रेणी बनाने के पीछे कंपनी ने तर्क दिया है कि सरकार ने कृषि पंपों के लिए फ्लैट दर पर बिजली देने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती सरकार ने किसानों को दो से तीन सौ स्र्पये मासिक फ्लैट दर पर बिजली देने की घोषणा की थी। इसे देखते हुए ही बिजली वितरण कंपनी ने बिजली दरों में यह नई श्रेणी बनाने का प्रस्ताव आयोग को दिया है।

आयोग को दिए टैरिफ प्रस्ताव में वितरण कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में 2193 करोड़ के फायदे का अनुमान व्यक्त किया है, लेकिन कंपनी को 2947 करोड़ के पुराने घाटे को भी पाटना है। इस वजह से करीब साढ़े सात सौ करोड़ का घाटा हो रहा है।

कंपनी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में कंपनी को 12507.58 करोड़ की जस्र्रत है। मौजूदा दर के हिसाब से कंपनी को कुल 14701.16 करोड़ स्र्पये प्राप्त होंगे। यानी 2193.59 स्र्पये अधिक। कंपनी को 2016-17 के 2947.35 करोड़ के राजस्व कमी की पूर्ति करनी है। इसके लिए कंपनी को 753.76 करोड़ स्र्पये और चाहिए होगा।

बिजली उपभोक्ताओं के हिसाब से अलग- अलग श्रेणी तय है। जैसे एलवी-1 में घरेलू उपभोक्ता आते हैं। एलवी-2 में गैर-घरेलू और एलवी-3 में कृषि व एलवी-4 में कृषि आधारित उद्योग। एलवी-5 में 15 से 100 एचपी तक के उद्योग। इसी तरह एलवी-6 श्रेणी में सर्वजनिक उपयोग आदि शामिल है। भारी उद्योगों, रेलवे समेत अन्य की अलग-अलग श्रेणी है।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close