रायपुर। बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में 31 दिसंबर को वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की मुलाकात होने जा रही है। इस दौरान जोगी समेत उनकी पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के दो अन्य विधायक मुख्यमंत्री से मिलेंगे।
इस मुलाकात के पीछे राजनीतिक कारण तलाशे जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री पद के शपथ समारोह एवं उसके बाद 9 मंत्रियों के शपथ समारोह में जोगी परिवार शामिल नहीं हुआ था।
ये सर्वविदित है कि अजीत जोगी एवं भूपेश बघेल कोई आज नहीं बरसों से एक दूसरे के कट्टर राजनीतिक दुश्मन रहे हैं। बघेल एवं जोगी की होने वाली मुलाकात को कई एंगल से देखा जा रहा है।
बहरहाल जोगी केम्प से यही सूचना जारी हुई है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रथम बिलासपुर शहर आगमन पर 31 तारीख को दोपहर 1.30 बजे छत्तीसगढ़ भवन में उनसे मरवाही विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन विधायक दल के नेता एवं लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, कोटा विधायक श्रीमती डाॅ. रेणु जोगी, पूर्व विधायक अमित जोगी सौजन्य मुलाकात करेंगे।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024