May 10, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
साथी बाजार संचालन के संबंध में प्री-बिड बैठक संपन्नकोरबा में प्राइम मिनिस्टर नेशनल अप्रेंटिशिप मेला का आयोजन 13 कोपीएम मोदी ने राजनाथ और शीर्ष सैन्य नेतृत्व के साथ बैठक कीकोरबी और माखनपुर में समाधान शिविर 13 कोरानीसागर में बाढ़ व आपदा से बचाव एवं मॉकड्रिल का आयोजनसुशासन तिहार में खोरिन बाई मिला वन अधिकार पत्र पुस्तिकाअधिक से अधिक दौरा कर आमजनों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास आगे भी जारी रहे : विष्णु देव सायविश्व रेडक्रॉस दिवस पर रक्तदानरोज़गार छिनने से आहत दिव्यांग खिलाड़ी ने मांगी इच्छामृत्यु, कलेक्टर को लिखा पत्रडिप्टी सीएम साव ने कुम्हारी नगर पालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
छत्तीसगढ़

राजधानी को मिली पहली महिला एसपी नीथू कमल

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। सत्ता परिवर्तन होते ही कल रात पुलिस डिपार्टमेंट में बड़ी सर्जरी हुई। 17 सीनियर पुलिस अफसरों का स्थानांतरण किया गया है। नीथू कमल रायपुर पुलिस अधीक्षक होंगी। वहीं पूर्व में रायपुर फिर बाद में दुर्ग एसपी रहे डॉ. संजीव शुक्ला को रायपुर पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी पद पर पदस्थ किया गया है। 



नीथू कमल जांजगीर चांपा में एसपी थीं, जिन्हें रायपुर लाया गया है। इनकी छवि एक तेज तर्रार महिला अफसर के रूप में रही है। पूर्व में वे महासमुंद एवं मुंगेली जिला में भी एसपी रह चुकी हैं। एसपी अभिषेक मीणा को सुकमा से हटाकर बिलासपुर भेजा गया है। उनकी जगह जितेंद्र शुक्ला सुकमा एसपी बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि जितेंद्र शुक्ला को नक्सल प्रभावित सुकमा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का ज्ञान अच्छा है। पूर्व में वे वहां के एडीशनल एसपी रह चुके हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सूरक्षा की जिम्मेदारी सूशील डेविड को सौंपी गई है। इसके पहले मुख्यमंत्री सूरक्षा का जिम्मा प्रखर पांडे के पास था। बिलासपुर एसपी रहे शेख आरिफ हुसैन को सहायक पुलिस महानिरीक्षक नक्सल आपरेशन पुलिस मुख्यालय भेजा है। 

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close