गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के नवागांव में गुरुवार को कच्चे मकान की दीवार ढहने से 10 साल की बच्ची वर्षिका कंवर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, वर्षिका मूल रूप से गांव पुलवारीपारा (रामगढ़) की रहने वाली थी। वो नवागांव में नाना-नानी के घर रहकर पढ़ाई करती थी। वो चौथी क्लास में पढ़ती थी। गुरुवार को गांव में तेज बारिश हो रही थी। बच्ची घर के अंदर खेल रही थी, तभी भारी बारिश के कारण कच्चे मकान की दीवार ढह गई। इसके नीचे दबने से बच्ची की मौत हो गई। लोगों ने उसे मलबे से निकाला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info