June 30, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा में बंशीलाल महतो की जयंती पर सेवाभाव का सैलाब! कहीं वृक्षारोपण, कहीं फल वितरण — हर मोहल्ले-गांव में गूंजा डॉ. महतो का नामसंविदा पद पर भर्ती आवेदन 7 जुलाई तकछत्तीसगढ़ के पुरखा से युवा पीढ़ी ले सीख, छत्तीसगढ़ी साहित्य को मिलेगा मान : सावराज्यपाल ने मुख्य सचिव जैन को सेवानिवृत्ति पर दी शुभकामनाएंकुल्हाड़ी से एटीएम तोड़कर लूट का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तारकोरबा चेम्बर चुनाव में पुरानी टीम पर नए उम्मीदवारों का हमला — पुराने वादों नहीं हुए पूरे अब फिर आ गया नया घोषणापत्र !मुंबई एयरपोर्ट पर चॉकलेट के डिब्बों में छिपाकर विदेशी और दुर्लभ सांपों की तस्करी करते हुए युवक गिरफ्तारकोरबा पुलिस की कार्रवाई: थाना बांगो में पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोप में चार गिरफ्तारमुंगेली: दोस्तों ने युवक को काट-डाला…सीने पर किए 15 वार, हाथ-पैर बांधकर नदी में फेंकाछत्तीसगढ़ के वित्तीय प्रबंधन में वित्त अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका: वित्त मंत्री ओपी चौधरी
नेशनल

असम में बना देश का सबसे लम्बा पुल

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

गुवाहाटी। असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर देश का सबसे लंबा बोगीबील रेल-सह-सड़क पुल बनकर तैयार हो गया है। 4.94 किलोमीटर लंबे इस पुल पर ऊपर सड़क तो नीचे दोहरी रेल लाइन बिछाई गई है। यह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा ब्रिज है। यह असम के धेमाजी और डिब्रूगढ़ को जोड़ेगा।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मनाए जाने वाले सुशासन दिवस के मौके पर इसका लोकार्पण करेंगे।
गोयल ने बताया कि इसके जरिए ऊपरी असम व अरुणाचल में रहने वाले करीब 50 लाखों के बीच संपर्क बढ़ेगा।
रेल मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर के विकास की पीएम की वचनबद्धता से ही क्षेत्र में पुलों का तेजी से निर्माण हो सका है। सरायघाट ब्रिज व डॉ. भूपेन हजारिका सेतु के निर्माण में भी यह दिखाई दिया।
स्वीडन-डेनमार्क सेतु की तर्ज पर बना
-बोगीबील पुल से अरुणाचल से लगी चीन सीमा तक जाना आसान होगा। वहां तेजी से रक्षा सामान पहुंचाया जा सकेगा।
-इस पुल में सबसे ऊपर एक तीन लेन की सड़क है। उसके नीचे दोहरी रेल लाइन है।
-यह स्वीडन और डेनमार्क को जोड़ने वाले पुल की तर्ज पर बनाया गया है।
-पुल नदी के जलस्तर से 32 मीटर (करीब 104 फीट) ऊंचा पर है।
-अभी गुवाहाटी होकर अरुणाचल जाना पड़ता है। इससे 100 किमी दूरी घटेगी।
-यह पुल भूकंपरोधी है, जो 7 तीव्रता से अधिक का झटका सहन कर सकता है।

Related Articles

Check Also
Close