कार गैरेज में लगी भीषण आग, गैरेज के बाहर खड़ी तीन कार जलकर हुई खाक
रिसाली शीतला मंदिर के पास कार गैरेज में भीषण आग लग गई। गैरेज के बाहर खड़ी तीन कार जलकर स्वाहा हो गया। इस घटना से आसपास के एरिया में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड का दमकल मौके पर पहुंचा और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के मुताबिक नेवई थाने इलाके में शीतला माता मंदिर रिसाली में स्थित गैरेज के भीतर से अचानक आग लगी। तीन वाहनों में तक आग पहुंची।
आग में सूमो, कार और एक अन्य वाहन इसके चपेट में आ गए। समय रहते दमकल वाहन घटनास्थल तक नहीं पहुंचती आज पास में लगे आधा दर्जन दुकान भी इसके चपेट में आ सकते थे। घटना करीब 2:15 बजे की बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक गैरेज मालिक ने थाने में किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
अंदेशा जताया जा रहा है कि घर के भीतर शॉर्ट सर्किट हुआ होगा या कोई असामाजिक तत्वों ने इसे आग के हवाले किया है। तभी आगजनी की बड़ी वारदात हुई। फिलहाल मामले में पुलिस के जांच के बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है। मामले में नेवई पुलिस का कहना है कि घटना रात को हुई है। मगर शिकायत करने अभी तक कोई नही पहुंचा है।

Live Cricket Info
