January 15, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
ताड़मेटला कांड में शामिल नक्सली कमांडर समेत 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पणनिकाय-पंचायत चुनाव: निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन अब 18 जनवरी कोदेश की रक्षा के लिए समर्पित है 15 जनवरी ‘थल सेना दिवस’राजधानी पहुंचे उप राष्ट्रपति धनखड़, राज्यपाल ने किया स्वागतईडी ने फिर लखमा को किया तलब, दस्‍तावेज और सीए के साथ होंगे पेशगणतंत्र दिवस पर राजभवन में होगा स्वागत समारोह, तैयारी के लिए हुई बैठकशिक्षा,स्वास्थ्य, संस्कृति और समाज के विकास में हो रहा है काम : केदार कश्यपतेज रफ्तार कार के पलटने से दो युवतियों की मौतकुम्हारी टोल मुद्दा पर केन्द्रीय मंत्री गडकरी और सांसद बृजमोहन का माना आभारएकाग्रता के साथ कठिन परिश्रम से मिलती है मंजिल: रामविचार नेताम
नेशनल

सुनील अरोड़ा ने संभाला नए मुख्य चुनाव आयुक्त का पद, 2019 लोकसभा चुनाव की होगी जिम्मेदारी

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

2019 लोकसभा चुनाव (2019 Loksabha Election) देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) की निगरानी में होगा। वरिष्ठ चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को सीईसी का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत की जगह संभाली है जो 30 नवंबर को रिटायर हो गए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1980 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस सुनील की नियुक्ति को मंजूरी दी थी। बता दें कि तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में अशोक लवासा दूसरे चुनाव आयुक्त हैं।
अरोड़ा आयोग की जिम्मेदार ऐसे समय संभालने जा रहे हैं जब राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव चल रहे हैं। इन चुनावों को 2019 के लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल माना जा रहा है। इससे पहले चुनाव के बीच में मुख्य चुनाव आयुक्त का प्रभार 2009 में नवीन चावला ने संभाली थी। उन्होंने एन. गोपालस्वामी के सेवानिवृत्त होने पर कार्यभार संभाला था। तब लोकसभा के चुनाव हो रहे थे।
नौकरशाही का लंबा अनुभव
-अरोड़ा केंद्र सरकार में कई पदों पर कार्य कर चुके हैं।
– वह सूचना एवं प्रचारण मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमविभाग के सचिव रहे
– वित्त, कपड़ा एवं योजना आयोग जैसे अहम विभागों और मंत्रालयों में भी अपनी सेवाएं दी
– नागरिक उड्डयन मंत्रालय में भी संयुक्त सचिव और एयर इंडिया के सीएमडी भी रह चुके हैं
कौन हैं सुनील अरोड़ा?
-सुनील अरोड़ा साल 1980 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी है।
– वित्त, कपड़ा एवं योजना आयोग जैसे मंत्रालयों एवं विभागों में भी विभिन्न पदों पर सेवाएं दी हैं।
– वह साल 1999-2002 के दौरान नागरिक विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर काम कर चुके हैं।
– वह पांच साल तक इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भी रहे हैं, इसमें दो साल तक वह अतिरिक्त प्रभार में थे जबकि तीन साल तक उनके पास कंपनी का पूर्णकालिक प्रभार था।
– वह राजस्थान में धौलपुर, अलवर, नागौर और जोधपुर जैसे जिलों में तैनात रह चुके हैं।
– वह वर्ष 1993-1998 के दौरान मुख्यमंत्री के सचिव पद पर थे।
– वह वर्ष 2005-2008 के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव थे।
– वह राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क, उद्योग एवं निवेश विभागों में भी अपनी सेवाएं दी हैं।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close