6 बजे तक 72% मतदान आंकड़ा और ऊपर जाएगा
रायपुर। प्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि सायं 6 बजे तक की स्थिति में 72 विधानसभा सीटों का औसत मतदान प्रतिशत 71.93 प्रतिशत था। 6 बजे के बाद भी मतदान जारी रहने के कारण यह प्रतिशत और बढ़ेगा। आज शाम निर्वाचन कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए सुब्रत साहू ने बताया कि दूसरे चरण में 72 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान में बिन्द्रानवागढ़ के दो मतदान केन्द्र आमामोरा एवं ओढ़ में मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित था। शेष विधानसभा क्षेत्रों में समय सुबह 8 से सायं 5 बजे रहा। व्दितीय चरण के कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 19 हजार 336 थी। संवेदनशील मतदान केन्द्र 444 थे। संगवारी मतदान केन्द्रों की संख्या 118 थी जहां पर मतदान दल के सभी सदस्य महिलाएं थीं। दूसरे चरण में 72 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाता 1 करोड़ 54 लाख 596 थे। पुरुष मतदाता 77 लाख 53 हजार 337 एवं महिला मतदाता 76 लाख 46 हजार 382 थीं। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 877 थी। तृतीय लिंग समुदाय के मतदाताओं में अपने वोट का प्रयोग करने के लिए विशेष उत्साह रहा। मिस ट्रासजेंडर वीणा सेन्द्रे ने बड़े उत्साह से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कबीरधाम, गरियाबंद, महासमुंद, बालोद, बलरामपुर सभी नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। गरियाबंद जिले के बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के दो मतदान केन्द्र आमामोरा एवं ओढ़ अति संवेदनशील मतदान केन्द्र थे, जहां मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित था। आमामोरा में 82 एवं ओढ़ में 82.5 प्रतिशत मतदान हुआ। इन दोनों धुर संवेदनशील क्षेत्रों में मतदाताओं ने लोकतंत्र के प्रति गहरी आस्था दिखाई। वहीं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 291 परेवापाली में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अपनी सड़क की मांग पूरी नहीं होने पर मतदान का बहिष्कार किया। जांजगीर चांपा जिले के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 217 बागरेल और कोरबा जिले के जमुनापाली मतदान केन्द्र-20 में शून्य प्रतिशत मतदान की रिपोर्ट आई है। बिलासपुर जिले में आने वाले मरवाही विधानसभा अंतर्गत गौरेला थाना प्रभारी एस.एस. सोरी एवं पेंड्रा थाना प्रभारी अमित पाटले को निर्वाचन कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच किया गया। रायपुर के रामनगर मतदान केन्द्र के अंदर 200 मीटर की दूरी पर अवांछित लोगों की भीड़ हो जाने पर तत्काल उन्हें बाहर कराया गया।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024