April 21, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव में की शिरकतपशु मोबाइल मेडिकल एम्बुलेंस घर पहुंच सेवा प्रदान करेगाबड़ेसट्टी बनी छत्तीसगढ़ की पहली नक्सल मुक्त पंचायतजम्मू-कश्मीर में बादल फटने से 3 लोगों की मौतआइसक्रीम फैक्ट्री के फैक्ट्री संचालक सहित चार आरोपी गिरफ्तारछत्तीसगढ़ के लोगों के व्यवहार से काफी खुश नजर आए वॉलीवुड कलाकार असरानीघायल बाघ का जंगल सफारी में इलाज जारी, बाघ के जल्द स्वस्थ होने की उम्मीदरतनपुर में 31 बटुकों का भव्य उपनयन संस्कार सम्पन्नप्रयागराज में महाकुंभ स्नान के दौरान लापता हुए 75 वर्षीय बुजुर्ग की तलाश जारीशोक संतृप्त परिजनों से मिलकर सांसद ने बंधाया ढांढस
छत्तीसगढ़

चित्रकोट परिणाम :17 हज़ार से रिकॉर्ड के साथ कांग्रेस ने चित्रकोट सीट पर जमाया क़ब्ज़ा, सीएम भूपेश ने ट्विट कर दंतेश्वरी माई को दिया धन्यवाद

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। चित्रकोट उपचुनाव में 17हज़ार से ज्यादा के रिकॉर्ड के साथ कांग्रेस ने चित्रकोट सीट पर अपना क़ब्ज़ा तो जमा ही लिया है| अबतक निर्णायक फैसला आ चुका है जिसके बाद सीएम भूपेश बधेल ने ट्विट में दंतेश्वरी माई की जय लिख कर धन्यवाद दिया| उन्होंने चित्रकोट उप चुनाव में कांग्रेस अपनी अब तक की सबसे बड़ी मार्जिन से जीत दर्ज करने जा रही है अब केवल यह देखना बचा है कि, बढ़त का आँकड़ा कहाँ तक पहुँचता है।
इस उप चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह गंभीर थी कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी गई। यह चुनाव सीएम भूपेश बघेल के लिए इसलिए भी और ज़्यादा अहम था क्योंकि बतौर कांग्रेस प्रत्याशी राजमन का चयन खुद भूपेश बघेल ने किया था।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close