June 28, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
स्वच्छता दीदियों का ड्राईविंग लाईसेंस बनाने 02 जुलाई को सियान सदन में लगेगा शिविरकोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ठेका घोटाला : डॉ. गोपाल कंवर और लेखाधिकारी अशोक कुमार महिपाल की जोड़ी का कमाल, ठेकेदार मालामाल…भारतमाला घोटाला: निलंबित पटवारी ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- ‘मैं निर्दोष हूं’बलौदाबाजार में फैला डायरिया, कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालात का जायजाडिप्टी सीएम शर्मा ने पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर में किया जलाभिषेकनवाचार और तकनीक से सशक्त होंगे अन्नदाता : विष्णुदेव सायगद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, युवक की मौत..अवैध सितार निर्माण फैक्ट्री में दबिश, दस्तावेज के अभाव में फैक्ट्री सीलबीजापुर में 13 हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पणजांजगीर चांपा पुलिस की सराहनीय पहल: निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
छत्तीसगढ़

ड्रेस कोड में नहीं आए अमितेश, सदस्यों ने ली चुटकी

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर । विधानसभा में पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल को छोडक़र सत्ता और विपक्ष के सदस्य एक ही तरह के पोशाक में आए थे। शुक्ल के थोड़े अलग पहनावे पर विपक्षी सदस्यों ने चुटकी ली। जनता कांग्रेस के सदस्य धर्मजीत सिंह ने कहा कि अमितेशजी को मंत्री नहीं बनाए जाने के खिलाफ सत्याग्रह शुरू कर देना चाहिए…।
विधानसभा के सभी सदस्य कोसे का कुर्ता और जेकेट पहनकर आए थे। महिला सदस्यों का भी पोशाक एक जैसा था। लेकिन अमितेश शुक्ल कुर्ता पैजामा और खादी जैकेट में आए थे। इसको लेकर सत्ता और विपक्ष के सदस्यों ने चुटकी ली।
पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल ने कहा कि गांधीजी उनके घर आए थे। वे गांधीजी के सिद्धांतों को आत्मसात करते हैं। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि अमितेश कई बार मंत्री बनाने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने हरियाणा का भी उदाहरण दे चुके हैं। वहां 15 मंत्री हैं कि नहीं, ये नहीं मालूम लेकिन शुक्ल भवन के जिस चबूतरे पर गांधीजी बैठे थे वहां बैठकर अमितेशजी को सत्याग्रह शुरू कर देना चाहिए। डॉ. कृष्णमूर्ति गांधी ने कहा कि यह शुक्लजी का असहयोग आंदोलन है।

Related Articles

Check Also
Close