September 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
स्टिंग वीडियो के बाद परिवहन कार्यालय में हड़कंप, डीटीओ बोले – आधारहीन वीडियो से भयादोहन की आशंका, भ्रष्टाचार पर शिकायत के लिए कलेक्टर से संपर्क का रास्ता खुलाबाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी,मुख्यमंत्री की पहल पर पूनम को मिली पुस्तकें और नया टेबलेटदीदी के गोठ सीएम साय ने दीदियों को प्रेरित किया, स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियाँ बनी मिसालकोरबा में रेल्वे कर्मचारियों की हड़ताल: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया समर्थनआगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदानमौत का अड्डा बन चुका मेडिकल कॉलेज अस्पताल – अधीक्षक गोपाल कंवर की नाकामी ने ली एक और माँ की जानखेत की बाड़ी में थैले में मिला नवजात, चींटियों और कीड़ों ने काटा…ग्रामीणों में मचा हड़कंपपति की मौत के दूसरे दिन पत्नी ने भी दम तोड़ दियाबस्तर दौरे पर सीएम साय: हवाई सर्वे के बाद राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा…पुजारी की हत्या का राजफाश एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में तबादलों में अनदेखी से कांग्रेस विधायकों का मंत्री के घर हंगामा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तबादले की समय सीमा खत्म होने के बाद अब हंगामा शुरू हो गया है। कांग्रेस के दस विधायक कल मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के बंगले पहुंचे और अपनी अनुशंसा पर तबादला नहीं होने पर भड़क गए। विधायक बृहस्पति सिंह ने मंत्री के समक्ष भड़ास निकाली। इसके बाद विधायकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पूरे मामले की जानकारी दी। सीएम ने सभी विधायकों को सीएम हाउस बुलाकर उनकी समस्या को सुना और उचित निराकरण का आश्वासन दिया। मीडिया से चर्चा में बृहस्पति ने कहा कि सभी ने मिलकर सरकार बनाई है, जो गलत करेगा उसके विरोध का अधिकार है। वहीं, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सभी विधायकों से कहा कि उनकी अनुशंसा पर विचार किया जाएगा।
मंत्री टेकाम के बंगले पर विधायक बृहस्पति सिंह, गुलाब कमरो, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, लाखेश्वर बघेल, रामकुमार, अनिता शर्मा, शकुंतला साहू सहित अन्य पहुंचे थे। बृहस्पति सिंह ने कहा कि मंत्री के बंगले पर दस विधायक थे, उनकी कोई सुनवाई करने वाला नहीं था। कोई मंत्री किसी के बहकावे में आकर गलत करते हैं, तो उनके विरोध का अधिकार है। बृहस्पति ने पूरे मामले की शिकायत प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और अरुण उरांव से भी की है। वहीं, विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि उनके प्रस्ताव में कुछ पर अमल किया गया, लेकिन बाकी का काम नहीं हुआ है।
विकास उपाध्याय ने कहा कि कई अनुशंसा को पूरा नहीं किया गया। मंत्री ने आश्वासन दिया है कि विचार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मंत्री के सामने एक विधायक ने तो यहां तक कह दिया कि भाजपा नेताओं के काम हो गए। जो लोग पैसा लेकर आए थे, उनके तबादले हो गए, लेकिन जनता के प्रतिनिधियों का काम रुक गया।
बंगले में हंगामा व तोडफ़ोड़ की खबर का मंत्री प्रेमसाय सिंह ने खंडन किया है। उन्होंने बंगले में तोडफोड़ की बात को बेबुनियाद बताया है। प्रेमसाय ने विधायकों की नाराजगी पर कहा कि यह हमारे घर का मामला है। थोड़ा मतभेद था, जिसे आपसी बातचीत से सुलझा लिया गया है।
भूपेश बोले- गलत हो तो तुरंत जानकारी दें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी विधायकों को आश्वस्त किया कि कोई भी अनदेखी नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर अच्छा काम होता है, तो उसकी तारीफ करें। कोई गलत करता है, तो उसकी जानकारी दें। मुख्यमंत्री बघेल से एक विधायक ने यह भी कहा कि जनता ने हम पर जो भरोसा किया है, उस पर कुठाराघात किया जा रहा है।

Related Articles

Check Also
Close