January 14, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सीएम साय के मुख्य आतिथ्य में तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का शुभारंभकेंद्रीय मंत्री मांडविया भविष्य की नौकरियों पर सम्मेलन में लेंगे भागपरशुराम भवन के विस्तार कार्यों का उद्योग मंत्री ने किया भूमि पूजनराजधानी के डॉ. दिनेश मिश्र का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्जमहाकुंभ में ADM बनकर लिया VIP ट्रीटमेंट, कोरबा जिला प्रशासन ने किया खुलासारायपुर की सुजैन ने जीता मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताबमुख्यमंत्री ने किया वर्ष 2025 के शासकीय कैलेंडर का विमोचनमंडी में घुसकर हाथी ने खाया धान, कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से खदेड़ा…राजिम कुंभ कल्प का आगाज : बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुदेवर ने की भाभी की हत्या
नेशनल

आजम खान पर फैसला आज, नहीं मांगी माफी तो जा सकती है सदस्यता

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने गुरुवार को भाजपा सांसद और लोकसभा की पीठासीन अधिकारी रमा देवी पर अभद्र टिप्पणी की थी। अगर आज आजम माफी नहीं मांगते हैं, तो लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं। आजम के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जा सकता है। आजम खान को सदन से निलंबित या निष्कासित किया जा सकता है। इससे पहले 1978 में विशेषाधिकार हनन से जुड़े मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लोकसभा से निष्कासित कर जेल भेज दिया गया था।
25 जुलाई को लोकसभा में तीन तलाक बिल पर बहस के दौरान शिवहर (बिहार) से सांसद रमा देवी आसंदी पर बैठी हुई थीं। तभी आजम ने उन पर टिप्पणी की। इसके बाद लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ था। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आजम से माफी की मांग की थी। लोकसभा अध्यक्ष ने भी आजम से माफी मांगने को कहा। इसके बाद आजम ने रमा देवी को अपनी प्यारी बहन बताया। लेकिन माफी मांगने की बात पर वे यह कहकर सदन से बाहर चले गए कि मुझे बेइज्जती सहकर यहां बात नहीं रखनी।
रमा देवी ने दिया यह बयान : रमा देवी ने आजम के बयान पर कहा था कि जिस कुर्सी पर मैं बैठी थी वह सभी की है। उन्होंने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल देश की सभी महिलाओं के लिए किया है। मेरे संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे चुनकर संसद में भेजा। मुझमें ऐसे लोगों (आजम खान) का सामना करने की ताकत है।
गुरुवार को सदन में सपा सांसद अखिलेश यादव ने आजम का बचाव करते हुए कहा था कि अगर भाषा असंसदीय लगे तो इसे रिकॉर्ड से निकाल दें, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कुछ भी गलत भावना से नहीं कहा।
रमा देवी ने अखिलेश को जवाब देते हुए शनिवार को कहा था कि उन्होंने सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए ऐसा बोला है। उनकी भाषा में उनका अहंकार और घमंड दिखता है। उन्हें ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, वे मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close