January 13, 2025 | 19:19:34

NEWS FLASH

Latest News
विपक्ष की साजिश बेनकाब, लखनलाल देवांगन ने फिर दिखाया अपना दम “मैं जिंदा हूं, मेरी बहन-बेटियों को चिंता करने की जरूरत नहीं” – लखनलाल देवांगनसाजिश या सच्चाई? लखनलाल देवांगन पर लगाए गए आरोपों की गहरी पड़ताल…फ्लोरा मैक्स चिटफंड कंपनी मामला: कोरबा में सियासी घमासान मंत्री लखनलाल देवांगन ने भूपेश बघेल पर किया पलटवारचाकू की नोक पर लाखों की लूट, आरोपी फरारCGPSC घोटाला: जांच में तेजी, पूर्व चेयरमैन के रिश्तेदार सहित 5 गिरफ्तारजिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने जिले वासियों को दी लोक पारंपरिक त्योहार छेरछेरा की बधाई।रायपुर में छत गिरने से हुई थी दो मजदूरों की मौत, बिल्डर पर अब तक दर्ज नहीं हुआ केसयुवा महोत्सव में मुख्यमंत्री ने किया युवाओं से संवादकोरबा मेसर्स रुढ़मल अग्रवाल के संचालक प्रतिष्ठित चावल व्यवसायी रुढ़मल अग्रवाल का निधन ….रामविचार नेताम को 500 महिलाओं ने घेरा, जानें क्या है मामला…
नेशनल

कनार्टक : शाम 6 बजे स्पीकर से मिलेंगे बागी विधायक – सुप्रीम कोर्ट

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को कनार्टक के कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन के 10 बागी विधायकों को शाम छह बजे विधानसभा अध्यक्ष से मिलने की अनुमति दे दी । साथ ही न्यायालय ने विधानसभा अध्यक्ष को उनके इस्तीफे पर आज ही फैसला करने का निर्देश भी दिया।
प्रधान न्यायधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष को आज गुरुवार को ही विधायकों के इस्तीफे पर निर्णय लेने का निर्देश भी दिया। पीठ में न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस भी शामिल थे।
पीठ ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी शुक्रवार को मामले की अगली सुनवाई के दौरान दी जाए।
शीर्ष अदालत कर्नाटक के डीजीपी को 10 असंतुष्ट विधायकों के मुम्बई से यहां पहुंचने के बाद उन्हें बेंगलुरू हवाई अड्डे से विधानसभा तक सुरक्षा मुहैया करने का निर्देश भी दिया।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close