देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का राज्यपाल रमेन डेका ने किया स्वागत

रायपुर । देश के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन का मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आगमन हुआ।
उनके आगमन पर राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर में पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।
इस दौरान विमानतल पर भव्य स्वागत की तैयारियां की गई थीं। उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए राज्य सरकार की ओर से उच्च स्तरीय प्रोटोकॉल व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण सिंह देव और अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के स्वागत के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें छत्तीसगढ़ की पारंपरिक सौगात भी भेंट की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह राज्य के लिए गौरव की बात है कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पदों में से एक पर आसीन उपराष्ट्रपति छत्तीसगढ़ आए हैं। राज्यपाल रमेन डेका ने उपराष्ट्रपति का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और आतिथ्य देशभर में अद्वितीय है।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि उपराष्ट्रपति के आगमन से प्रदेश के विकास और शैक्षणिक-सांस्कृतिक आदान-प्रदान को नई दिशा मिलेगी।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि उपराष्ट्रपति का छत्तीसगढ़ आगमन राज्य के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने बताया कि आगामी कार्यक्रमों के दौरान उपराष्ट्रपति प्रदेश के विकास से जुड़ी कई योजनाओं की समीक्षा करेंगे और अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन रायपुर प्रवास के दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट करेंगे तथा प्रदेश में चल रही प्रमुख परियोजनाओं की जानकारी लेंगे। उनके दौरे के मद्देनजर रायपुर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

Live Cricket Info




