ब्रह्माकुमारी संस्थान के साधकों ने निकाली तिरंगा यात्रा

रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। राष्ट्रीय एकता और देशप्रेम की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत शासन द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के साधकों ने विधानसभा रोड पर तिरंगा यात्रा निकाली।
यह यात्रा उज्जैन केन्द्र की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उषा दीदी और रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी के नेतृत्व में निकाली गई।
इस अवसर पर तिरंगा यात्रा में शामिल श्वेत वस्त्रधारी राजयोग साधनारत ब्रह्माकुमार और कुमारियाँ जब कन्धे पर तिरंगे का पट्टा और हाथों में झण्डे लेकर निकले तो उसकी शोभा देखते ही बनती थी। यात्रा में ब्रह्माकुमारी किरण दीदी, रश्मि दीदी, वनिषा दीदी और अदिति दीदी के साथ पांच सौ भाई-बहनों ने देश प्रेम की भावना के साथ जोश और उमंग-उत्साह के साथ हिस्सा लिया।