सावन सोमवार पर शंभू सेवक कोरबा का भव्य जागरण व भोग वितरण, श्रद्धालुओं में उत्साह

कोरबा। श्रावण मास के पवित्र अवसर पर शंभू सेवक कोरबा द्वारा इस वर्ष भी विशेष धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। सावन के दूसरे सोमवार के उपलक्ष्य में रविवार, 20 जुलाई को कनकी शिव मंदिर, काबेरी मार्केट, कनकी रोड में यह भव्य आयोजन होगा। कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 9 बजे भोग वितरण से की जाएगी, जिसमें श्रद्धालुओं को भोग प्रसाद वितरित किया जाएगा।
इस अवसर पर भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया है। जागरण में प्रसिद्ध भजन गायक मनीष मनचला अपनी टीम के साथ शिव भजनों की प्रस्तुति देंगे। जागरण की भक्ति धुनों से मंदिर परिसर शिवमय हो उठेगा और श्रद्धालुओं को एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव मिलेगा। आयोजन समिति ने बताया कि भजन-कीर्तन के माध्यम से भोलेनाथ की महिमा का गुणगान किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु शिव भक्ति में लीन होकर पुण्य लाभ अर्जित कर सकेंगे।
शंभू सेवक कोरबा द्वारा प्रतिवर्ष सावन मास में यह धार्मिक आयोजन किया जाता है, जो नगरवासियों और क्षेत्र के श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आयोजन समिति ने नगरवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें।
कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का वातावरण है। आयोजन स्थल की सजावट, भोग प्रसाद व्यवस्था और भजन संध्या की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पूरा वातावरण शिव भक्ति से सराबोर रहेगा और नगरवासियों को अध्यात्म से जोड़ने वाला यह आयोजन एक सार्थक सांस्कृतिक पहल साबित होगा।