April 10, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सिर और पीठ पर हाथ फेरा, बच्चियों ने की परिजनों से शिकायत, मामला थाना पहुंचामौसम ने ली करवट, तेज हवाओं के साथ बारिश से गर्मी-उमस से मिली राहत…नागपुर से नकली होलोग्राम सप्लायर गिरफ्तार, नोट गिनने की मशीन जब्त,मास्टरमाइंड अभी भी फरार…कलेक्टोरेट गार्डन में पक्षियों के लिए लगाए गए सकोरेमंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने हरी झंडी दिखाकर भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को किया रवानाछत्तीसगढ़ में लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण एवं पीड़ित राहत पुनर्वास नीति। जिलों में समितियों के गठन के निर्देशराज्यपाल रमेन डेका मध्यदेशीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुएसीधे सरेंडर करे नक्सली, ऑपरेशन नहीं रुकेगी : गृहमंत्री विजय शर्माअग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन 25 कोउपचार की विजयगाथा, नन्हें योद्धा हर्ष की प्रेरक यात्रा
छत्तीसगढ़

प्रधान आरक्षक ने मांगी 50 हजार रिश्वत, युवक ने किया सुसाइड

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

सरगुजा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )।  जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के चुकंन डांड सेमरपारा में 20 वर्षीय युवक आशीष मिंज ने आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह मामला तब और गंभीर हो गया जब मृतक की मां अलका मिंज ने प्रधान आरक्षक पन्ना एक्का पर पूछताछ के नाम पर दबाव बनाकर 50 हजार रुपये की मांग करने का आरोप लगाया.

मृतक की मां ने बताया कि नवंबर 2024 में उसके बेटे की 16 वर्षीय प्रेमिका संध्या मिंज ने आशीष के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद युवक ने भी कीटनाशक खा लिया था, लेकिन इलाज के बाद वह ठीक हो गया था. लड़की के परिजनों की शिकायत के बाद लखनपुर पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी और युवक व उसकी मां को कई बार पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था.

मां का आरोप है कि 50 हजार रुपये की मांग को लेकर पुलिस का लगातार दबाव था. हाल ही में जब मां-बेटे को पुनः थाने बुलाया गया, तब थाने के ऊपरी कमरे में देर शाम तक पूछताछ की गई. शाम 7 बजे युवक को छोड़ा गया, जिसके बाद वह घर पहुंचते ही रोने लगा और मां को थाने में हुए घटनाक्रम की जानकारी दी. रात में खाना खाकर वह सो गया, लेकिन अगली सुबह उसका शव घर के समीप पेड़ से लटका मिला. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने प्रधान आरक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने से रोक दिया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधान आरक्षक पन्ना एक्का को लाइन अटैच कर दिया.

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close