April 10, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
छत्तीसगढ़ का सामाजिक सशक्तिकरण मॉडल हुआ पेशसामाजिक न्याय हर व्यक्ति तक पहुँचा- श्रीमती राजवाड़े…पोड़ी में भाजपा के सक्रिय सदस्यों का हुआ सम्मेलनसहकारी बैंक बतौली पहुंचे कलेक्टर, बुजुर्ग महिला किसान से की चर्चाराज्यपाल डेका ने दिव्यांग राधेश्याम को वितरित किए बीस हजार का चेकमहावीर जयंती विशेष: भगवान महावीर के सिद्धांतों से पाएं जीवन में नई ऊँचाइयाँ – डॉ. प्रिंस जैन ने दी शुभकामनाएंIPL ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, भाटापारा पुलिस ने दिल्ली जाकर पकड़े 10 आरोपीरायपुर की ईशा पटेल बनीं सफल उद्यमी, पीएम मोदी से साझा की कैफे यात्रा की कहानीजलप्रपात में पिकनिक मनाने गए SECL हसदेव क्षेत्र के अंडरग्राउंड माइंस के 2 अधिकारियों की डूबने से मौतकभी था नक्सलगढ़, अब बन रहा विकास का गढ़…वित्त मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी का आगडीह हवाई पट्टी में किया गया आत्मीय स्वागत
छत्तीसगढ़

धमतरी शहर में निकली झांकी में कराए छत्तीसगढ़ की नौ देवियों के दर्शन

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

धमतरी(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )।नवरात्र पर्व के तहत आमापारा वार्ड के भक्तों द्वारा धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। इसके तहत नयनाभिराम झांकी में छत्तीसगढ़ के नौ मुख्य देवियों के दर्शन कराए गए।

झांकी का आकर्षण देखते ही बना। शोभायात्रा शहर भ्रमण कर विंध्यवासिनी मंदिर में संपन्न हुई।

देवी उपासना का पर्व नवरात्र उत्साह से मनाया जा रहा है। शक्ति की भक्ति में लीन होकर भक्त माता को प्रसन्न करने में लगे हुए हैं। नवरात्र को लेकर भक्तों में उत्साह है। माता के भक्तों द्वारा आमापारा वार्ड से बाजे- गाजे के साथ धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। नयनाभिराम झांकी में शहर की आराध्यदेवी मां विंध्यवासिनी, वनदेवी मां अंगारमोती, बूढ़ी माई, शीतला माता, शारदा मईया, गंगा मईया, चंद्रहासिनी, माता बम्लेश्वरी सहित छत्तीसगढ़ के नौ देवियों के दर्शन कराए गए।

 

शहर में निकाली गई नौ देवियों की झांकी को देखने के लिए श्हर के अलावा आसापास के गांव से भी लोग पहुंचे थे। झांकी दर्शन के साथ जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। माता दर्शन तथा पूजन लाभ लेकर भक्तों ने आस्था प्रकट की। शोभायात्रा शहर भ्रमण कर विंध्यवासिनी मंदिर में संपन्न हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रध्दालु मौजूद थे। इसी प्रकार साल्हेवारपारा के गाड़ा समाज द्वारा भी चुनरी शोभायात्रा निकाली गई। इसमें श्रध्दालु माता के भक्ति भरे गीतों में झूमते नजर आए।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close