February 24, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
विश्व के आधे से अधिक सनातन धर्मावलंबी लगा चुके है महाकुंभ में डुबकी : आदित्यनाथजिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्नउपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शिवरीनारायण महोत्सव का किया शुभारंभपंचायत चुनाव : परिणाम आने के बाद दो गुटों में हुआ जमकर बवाल, मारपीट में 11 लोग हुए घायलचुनाव ड्यूटी के दौरान नशे में पहुंचा था शिक्षक, सस्पेंडअज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हुआ तेंदुआ, गरियाबंद में चल रहा इलाज…रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकातनारायणपुर की शानदार उपलब्धि, नीति आयोग ने दिया 10 करोड़ का पुरस्कारसक्ती जिले मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावबागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास
छत्तीसगढ़

चंद्रलोक सिंह ने लगाई जीत की हैट्रिक, लगातार तीसरी बार बने पथर्रीपारा वार्ड के पार्षद

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा वार्ड क्रमांक-20 पथर्रीपारा में लहराया कमल, प्रतिद्वंदी प्रत्याशी कांग्रेस के सुनील कुमार निर्मलकर को 825 वोट से हराया

कोरबा(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )।। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने परचम लहरा दिया है। कोरबा शहर में भी भाजपा ने 15 साल बाद सत्ता हासिल की। इसके साथ ही 45 वार्डो में भाजपा के प्रत्याशी पार्षद का चुनाव जीते। जिला मुख्यालय के करीब पथर्रीपारा दो वार्डो में बंटा हुआ है, जिसमें वार्ड क्रमांक-20 से भाजपा के प्रत्याशी चंद्रलोक सिंह (गुड्‌डू) शानदार तरीके से हैट्रिक जीत लगाते हुए लगातार तीसरी बार पार्षद बने। सदा हसमुख, मिलनसार व वार्डवासियों की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहने की वजह से वार्ड में उनसे मुकाबले के लिए कोई भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव नहीं लड़ा। हालांकि पार्टी के दबाव में कांग्रेस से सुनील कुमार निर्मलकर चुनावी मैदान में जरूर खड़े थे लेकिन वार्ड की जनता ने लगतार तीसरी बार चंद्रलोक सिंह पर भरोसा जताया और 825 वोटों के अंतर से उन्हें जीताकर वार्ड का पुन: पार्षद बनाया। वार्ड में पड़े 1943 में 1350 वोट चंद्रलोक सिंह के खाते में गए तो मात्र 525 वोट सुनील कुमार निर्मलकर को मिले। चंद्रलोक सिंह की जीत की खुशी में पथर्रीपारा वार्ड में जगह-जगह आतिशबाजी की गई और विजय जुलूस निकाला गया। चंद्रलोक सिंह ने अपनी जीत को वार्ड के जनता और अपने कार्यकर्ता व समर्थकों की जीत बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह और उनका पूरा परिवार पहले की तरह आगे भी वार्डवासियों की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहेगा।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close