![](https://gramyatrachhattisgarh.com/wp-content/uploads/2025/02/march.jpg)
दिल्ली (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। सीजी बोर्ड के तहत दसवीं-बारहवीं की परीक्षा एक मार्च से शुरू है। इस परीक्षा के लिए प्रदेश में ढाई हजार से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 170 से अधिक केंद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील की लिस्ट में शामिल है। इसमें सबसे अधिक गरियाबंद, कोंडागांव, कांकेर समेत अन्य जिलों के केंद्र हैं। पिछली बार भी इन्हें संवेदनशील की सूची में रखा गया था। इसी तरह विभिन्न कारणों से करीब दर्जनभर पुराने एग्जाम सेंटर को इस बार बंद किया गया है।
अफसरों का कहना है कि पिछली बार जो केंद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील की श्रेणी में थे। उसकी लिस्ट बनाई गई है। इससे संबंधित जानकारी जिला शिक्षा अधिकारियों से मांगी गई है। वहां से जवाब आने के बाद फाइनल लिस्ट तैयार होगी। उधर, बोर्ड एग्जाम के लिए उड़न दस्ते का गठन मंडल के अलावा अन्य जगहों से भी होगा।
जो केंद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील है उस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड एग्जाम के लिए इस बार 5.71 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। पिछली बार की तुलना में छात्रों की संख्या 27 हजार तक कम हुई है। बारहवीं की परीक्षा 1 मार्च से और दसवीं की परीक्षा 3 मार्च से होगी। यह परीक्षाएं 28 मार्च तक आयोजित की जाएगी।