कोरबा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने तीन स्थान पर लगेंगे कैंप
कोरबा / परिवहन विभाग और परिवहन केंद्रों के सहयोग से 11, 18 और 25 जनवरी को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप में महाविद्यालय के युवाओं का ड्राईविंग लाइसेंस बनाया जाएगा।
उल्लेखनीय हैं कि बढ़ते सड़क दुर्घटनाओ पर प्रभावी नियंत्रण करने, सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने तथा सड़क सुरक्षा गतिविधियो हेतु जागरूक करने लिए के लिए माह जनवरी 2025 में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह के दौरान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए परिवहन विभाग के द्वारा महाविद्यालयो में लर्निंग लायसेंस शिविर आयोजित कर लर्निंग लायसेंस जारी करना प्रस्तावित है। जिसमें 11 जनवरी प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक पी.जी. कॉलेज कोरबा, शासकीय कॉलेज भैसमा में 18 जनवरी को और 25 जनवरी को शासकीय कॉलेज कटघोरा में रखा गया है।
परिवहन केंद्र की पहल
युवाओं के ड्राईविंग लाइसेंस बनावाने के लिए परिवहन केंद्र संचालको ने अभिनव पहल करते हुए शिविर लगाने बढ़-चढ़कर काम कर रहे है, जिसमें पोड़ीबहार परिवहन केंद्र संचालक मनोज पटेल और जमनीपाली परिवहन केंद्र का कार्य सराहनीय है।