August 30, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
मुख्यमंत्री साय ने नगर पालिका जशपुर को दिया बड़ा विकास उपहारबीजापुर बाढ़ में बही लड़कियों की लाश मिली, झाड़ियों से बरामदग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने शुरू होगा ‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रमकोरबा में 52 हाथियों का झुंड खेतों में घुसा,50 किसानों की फसल को नुकसानकोरबा डायल-112 चालकों की मांग, नियमित वेतन और सुविधाएंमुख्यमंत्री साय का स्वागत करने जवाहर नगर मंडल के पदाधिकारी बस से रवानाबस्तर में भारी भूस्खलन: सरगीगुड़ा पहाड़ समतल; जनहानि नहींमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपना विदेश दौरा ख़त्म कर स्वदेश लौट आये..नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: सुरक्षा बलों ने बरामद किए 300 से अधिक हथियार और विस्फोटक सामग्रीलोक सेवा आयोग ने मूल्यांकन प्रक्रिया पर उठाए गए सवालों को किया खारिज
मनोरंजन

ओपनिंग से पहले बटोरे 750 करोड़, रिलीज से पहले तोड़ दिया रिकॉर्ड

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

नई दिल्ली: ‘बाहुबली द बिगनिंग’ के बाद एसएस राजामौली ने ‘बाहुबली 2’ से अपने ही सारे रिकॉर्ड तोड़े थे. फिल्म ने इतना दमदार बिजनेस किया कि आज भी बॉक्स ऑफिस पर उसका परचम लहरा रहा है. लेकिन अब एक बार फिर एसएस राजामौली अपने ही रिकॉर्ड तोड़ने लगे हैं. इसलिए इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही ‘आरआरआर’ ने रिलीज से पहले ही 750 करोड़ की कमाई करके ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ दिया है.

प्री-बुकिंग में दिखाया जलवा
आलिया भट्ट, अजय देवगन, राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘आरआरआर’ बीते साल से लोगों की वॉचलिस्ट में शामिल है. लोग फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. दर्शकों को फिल्म के टिकट के लिए परेशान ना होना पड़े इसलिए मेकर्स ने इस फिल्म की प्री बुकिंग 22 मार्च मंगलवार से शुरू कर दी थी. अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘आरआरआर’ ने प्री-बुकिंग और राइट्स के जरिए तकरीबन 750 करोड़ की कमाई कर डाली है.

कहां से बटोरे कितने करोड़!
आंध्र बॉक्स ऑफिस के अनुसार, ‘आरआरआर’ का प्री-रिलीज थियेट्रिकल बिजनेस सभी भाषाओं से 520 करोड़ रुपये का रहा है. वहीं सभी भाषाओं में पेन इंडिया ने इस फिल्म के नॉर्थ इंडिया के डिस्ट्रिब्यूशन, डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स खरीद लिये हैं. नॉर्थ इंडिया में थियेट्रिकल रिलीज से 150 करोड़ तो सभी अन्य भाषाओं के थियेट्रिकल रिलीज से 250 करोड़ तक की कमाई फिल्म ने की. इस हिसाब से टोटल किया जाए तो ये कमाई 750 से 800 करोड़ हो चुकी है.

अजय देवगन और आलिया का खास रोल
फिल्म में मुख्य एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, आलिया भट्ट और ओलिविया मॉरिस के अलावा एक स्टार-स्टडेड लाइनअप शामिल है, जबकि समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन और एलिसन डूडी सहायक भूमिकाओं में शामिल होंगे. पेन स्टूडियोज के जयंती लाल गड़ा ने पूरे उत्तर भारत में डिस्ट्रिब्यूटिंग राइट्स हासिल किए हैं और सभी भाषाओं के लिए दुनिया भर में इलेक्ट्रॉनिक अधिकार भी खरीदे हैं. पेन मरुधर फिल्म को नॉर्थ टेरिटरी में डिस्ट्रीब्यूट करेंगे. ‘आरआरआर’ 25 मार्च को रिलीज होगी. (zeenews.india.com)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close