बिलासपुर।आयोग की एसएसटी की टीम ने यूपी पासिंग एक गाड़ी में 55 लाख नगदी के साथ दिलीप बिल्डकॉन के केशियर को पकड़ा। उसे आयकर विभाग को सौप दिया गया है।
चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में हर तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जाँच के लिए एसएसटी की टीमों का गठन किया गया है। टीम अलग-अलग जगहों पर चार पहिया वाहनों को रोक-रोककर सुबह से लेकर शाम तक जांच कर रही है। सोमवार की शाम जांच के दौरान सिरगिट्टी क्षेत्र के तिफरा स्थित चेक पाइंट में टीम ने उत्तरप्रदेश पासिंग बोलेरो क्रमांक यूपी 64 यू 1555 को रोककर तलाशी ली। बोलेरो की जांच के दौरान एक बैग में 55 लाख रुपये मिले। पूछताछ के दौरान पता चला कि बोलेरो दिलीप बिल्डकॉन कंपनी की है, जिसमें कंपनी का अभिलाषा परिसर निवासी कैशियर अमित सोनी पिता गोविन्द सोनी (30) चालक के साथ सवार था। उसने पूछताछ में बताया कि कर्मचारियों के भुगतान के लिए रकम को वह बैंक से दिलीप बिल्डकॉन के दफ्तर ले जा रहा था। लेकिन उसके पास इस सम्बन्ध में कोई उपलब्ध दस्तावेज नहीं होने पर उसे थाने ले आया गया। इस मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। आयकर विभाग इसकी जांच करेगा कि इतनी बड़ी राशि नकद में कैसे लाई गयी। पूरा बेवरा मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024