August 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
30 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तारशिकारियों के जाल में फंसकर नर हाथी की मौत…शिक्षक की धारदार हथियार से हत्याकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले CM साय‘राधे-राधे’ कहने पर नर्सरी की छात्रा को पीटा, मुंह पर टेप चिपकाया, प्रिंसिपल गिरफ्तारकिश्त नहीं दी तो पत्नी को बना लिया बंधक! झांसी में लोन वसूली का शर्मनाक मामला…मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कारली पहुंचकर सुरक्षा बल के जवानों को राखी बांधकर शुभकामनाएं दींकैबिनेट मंत्री के मुख्य आतिथ्य में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का हुआ आयोजनस्पेशल ओलंपिक के तहत राष्ट्रीय बोच्ची चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजनश्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा का सुनहरा अवसर
छत्तीसगढ़

50 हज़ार युवा बताएँगे रायपुर विकसित व आधुनिक शहर कैसे बने

सांसद बृजमोहन युवाओं से करेंगे सीधा संवाद, 100 कॉलेजों में नया भारत उत्सव का आयोजन

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 10 वर्ष पूर्ण होने पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 100  से अधिक कॉलेजों में नया भारत उत्सव मनाया जा रहा है। रायपुर लोकसभा देश का पहला लोकसभा क्षेत्र हैं जहां प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के 10 वर्ष पूर्ण होने पर इतने बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

नया भारत उत्सव कार्यक्रम के संयोजक दानसिंह देवांगन ने बताया कि 9 जून 2024 को प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के 10 वर्ष पूर्ण हुए। इस अवसर पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय शैक्षणिक संस्थाओं एनआईटी,आईआईएम, ट्रिपल आईटी सहित राज्य सरकार के 100 कॉलेजो में एक प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं से सवाल किया गया है कि रायपुर लोकसभा विकास के क्षेत्र में देश में कीर्तिमान स्थापित करे। इसके लिए रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल को आप क्या सुझाव देना चाहते हैं। कॉलेज विद्यार्थियों को  पाँच सुझाव लिखकर अपने कॉलेज  में जमा करना है ।

इसके अलावा युवाओं से यह भी पूछा गया है कि मोदी सरकार की प्रमुख 8 योजनाओं – स्वच्छ भारत मिशन, कोरोना वैक्सीन (एक संजीवनी), पीएम किसान सम्मान निधि,आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, नई शिक्षा नीति,अग्निवीर योजना और बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना में से कौन सी योजना विद्यार्थी को सर्वाधिक प्रिय है और क्यों?? इसका उत्तर भी युवाओं को पाँच वाक्यों में देना हैं ।

प्रत्येक कॉलेज  से सबसे अच्छे सुझाव देने वाले तीन युवाओं को सांसद बृजमोहन अग्रवाल सम्मानित एवं पुरस्कृत करेंगे।

युवा संवाद
नया भारत उत्सव के अंतर्गत सांसद बृजमोहन अग्रवाल मोदी सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल पर युवाओं  से सीधे संवाद करेंगे। जिसमें युवा अपने सांसद से देश के विकास,उपलब्धि, विदेश नीति और आर्थिक नीति,रोजगार समेत विभिन्न विषयों पर सवाल पूछ सकते हैं। उनके सवालों  का जवाब बृजमोहन अग्रवाल देंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close