गोदरेज और रेड क्रॉस के रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित

रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। गोदरेज एवं बॉयज़ मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड, रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से 7 और 8 अगस्त को गोदरेज वेयरहाउस और गोदरेज शाखा कार्यालय, रायपुर में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन सहायक श्रम आयुक्त देवेंद्र कुमार देवांगन एवं श्रम निरीक्षक सियाराम पटेल द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर देवांगन ने मानवता के प्रति गोदरेज के योगदान की सराहना करते हुए स्वयं भी रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर गोदरेज के कर्मचारियों, आगंतुकों, विक्रेताओं एवं डीलरों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया, जिसके परिणामस्वरूप कुल 40 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
गोदरेज प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल समाज के जरूरतमंदों की मदद करने और जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
गोदरेज की ओर से संदेश में कहा गया है कि “हम सभी प्रतिभागियों, सहयोगियों और रेड क्रॉस सोसाइटी का हृदय से धन्यवाद करते हैं, जिनके सहयोग से यह रक्तदान शिविर सफल हुआ। यह मानवता के लिए हमारी प्रतिबद्धता का एक छोटा सा प्रयास है।”
