August 2, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा पुलिस की क्राइम मीटिंग: अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था पर जोरछत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ ने दी प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा को श्रद्धांजलिखुशखबरी:महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 1-1हजार रुपये की राशि जारीबालोद जिले के पेट्रोल पंपों में बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों को नही मिलेगा पेट्रोलबालको की पहल से कृषि में आया बदलाव, पैदावार में वृद्धि और लागत में कमीबने खाबो बने रहिबो सघन जांच एवं जागरूकता अभियानकोरबा में भू-माफिया का नया खेल! कूट रचना कर हड़प रहा है गैर-आदिवासी की जमीन, तीन FIR के बाद भी बेलगाम चेतन चौधरीकेंद्रीय जलशक्ति मंत्री से मिले सीएम साय, बोधघाट परियोजना पर हुई चर्चाकोरबा : महिला मंडल सेवा समिति द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल नगर मे सावन उत्सव की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्नपीएम मोदी कल करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि के 20वीं किश्त का अंतरण
छत्तीसगढ़

नगर सैनिक भर्ती रैली में नवसंकल्प शिक्षण संस्थान की 40 छात्राएं हुईं सफल

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

जशपुरनगर। कहते हैं ‘‘वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे‘‘ इन पंक्तियों को सच कर दिखाया है नवसंकल्प की होनहार छात्राओं ने, डीएमएफ मद अंतर्गत कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं जिला सीईओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में संचालित नवसंकल्प शिक्षण संस्थान की छात्राओं ने 16 से 30 सितंबर के मध्य पीजी कॉलेज ग्राउंड अंबिकापुर में आयोजित नगर सैनिक भर्ती रैली में सफलता का परचम लहराते हुए शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त करते हुए अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है।

संस्था के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ये सफलता छात्राओं के द्वारा लगातार किए जा रहे कड़े शारीरिक अभ्यास का नतीजा है। उन्होंने बताया कि इस भर्ती रैली में संस्था से कुल 40 छात्राओं ने हिस्सा लिया था और सभी छात्राएं भर्ती हेतु क्वालीफाई करने में सफल रहीं। इस रैली में कुल 3 इवेंट 800 मीटर दौड़, ऊंची कूद और लंबी कूद शामिल थे। जिसमें क्वालिफाई करने के लिए कुल अंकों का 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य था। जिसमें 2 छात्राओं ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए जबकि 22 से अधिक छात्राओं ने 80 प्लस अंक प्राप्त किए। ज्ञात हो कि वर्तमान में 1715 पदों पर जारी इस नगर सेना भर्ती का लिखित परीक्षा अक्टूबर में ही आयोजित की जानी है।

नवसंकल्प संस्थान में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को प्रतिदिन प्रातः 5.30 बजे से 7.30 बजे तक विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण पुलिस ग्राउंड जशपुर में पुलिस विभाग के ड्रिल इंस्ट्रक्टर अमित प्रजापति के मार्गदर्शन में दिया जा रहा है। छात्रों के फिजिकल प्रशिक्षण में पुलिस विभाग का भी लगातार सहयोग प्राप्त हो रहा है। जिससे छात्रों को फिजिकल हेतु वास्तविक वातावरण और जरूरी उपकरण उपलब्ध हो पा रहा है। वर्तमान में ये सभी छ्त्राएं नगर सैनिक एवं आगामी छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती की तैयारी संस्थान की आवासीय सुविधा में रह कर कर रही हैं ।

सफल होने वाली छात्राओं में नमिता बारा, अनिता लकड़ा, सेरिना तिर्की, शोशन तिर्की, श्रृष्टि तिर्की, आरती लकड़ा, सरिता यादव, लक्ष्मी बाई, सुकृता पैंकरा, भारती सिदार, दीपा सिदार, सविता भगत, संजना भगत, अहिल्या पैंकरा, आकांक्षा भगत, उमा पैंकरा, रूपाली एक्का, प्रियंका छतरिया, अंशिका पैंकरा, रूपाली एक्का, नमीना, रमणी पैंकरा, हेमवती, रत्ना पैंकरा, फुलेता, फूलमेत, नेहा सिंह, खेमावती बाई, रश्मि लकड़ा, सीता बाई, मुनिका, अमीषा, निर्मला, शिवकी, उदंती, रूपा पैंकरा, अमीना, हीरामुनी और कुसुमवाती शामिल हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close