कांकेर। कांकेर विधानसभा के 4 गांवों आमापनी, रावस, प्ररेबेडा, निशाहर्रा के मतदाता आज वोट डालने से सिर्फ इसलिए वंचित रह गए कि उनके मतदान केन्द्र बदल दिए गए। इन गांवों के निवासियों ने कहा कि हम वोट इन्हीं मतदान केंद्रों में डालेंगे और किसी दूसरी जगह नहीं जाएंगे। अचानक नए मतदान केंद्र जो बना दिए गए वो हमारे घरों से 7 किलोमीटर दूर हैं। उतने दूर जाकर वोट डालना संभव नहीं। यही कारण है कि हमने तय कर लिया कि वोट ही नहीं डालेंगे।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024