चित्तौड़गढ़ में 12 किलो विस्फोटक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े 3 संदिग्ध आतंकी
राजस्थान को दहलाने की साजिश को राज्य पुलिस ने नाकाम कर दिया है. चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस ने तीन लड़कों को बम बनाने की सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है, जिनके पास से टाइमर समेट बम बनाने की अन्य सामग्री बरामद हुई है. बताया जा रहा कि निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने गाड़ियों की जांच के लिए नाकेबंदी की थी। इसी दौरान एक कार से विस्फोटक मिला। पकड़े गए तीनों संदिग्ध आतंकी संगठन सूफा के बताए जा रहे है।
10 किलो आरडीएक्स मिलने की सूचना के बाद उदयपुर और जयपुर की एटीएस सहित अन्य टीमें मामले की जांच में जुट गई। पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ जारी है। ये तीनों ही मध्यप्रदेश के रतलाम के बताए जा रहे हैं। इनके नाम जुबेर,अल्तमस, सुफा उर्फ सैफुद्दीन है।
अल सुफा, रतलाम का एक ग्रुप है, जिसमें 40-50 लोग जुड़े हुए हैं. ये कट्टरपंथी ग्रुप है. मध्य प्रदेश में एक हिंदू नेता की हत्या में भी इस ग्रुप का नाम सामने आया था. अल सुफा रतलाम में काफी एक्टिव है और काफी रेडिकल ग्रुप है ये. जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पिछले दो साल से ये ग्रुप शांत था, लेकिन अब फिर से इस ग्रुप का नाम सामने आया है.
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024