February 6, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
आचार्य विद्यासागर ने एक नए विचार और नए युग का प्रवर्तन किया : अमित शाहमहिला वकील को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर ठगों ने ऐंठे 41 लाखप्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक हुआ लापता, हत्या की आशंका…करोड़ों के सफाई घोटाले का आरोपी राजू जायसवाल करवा रहा लकड़ी चोरी! कक्का के ड्राइवर ने खोला राज, ट्राली पर लिखा था – “नगर पालिक निगम कोरबा” ताकि किसी को न हो शककांग्रेस के पूर्व सभापति सोनी उद्योग मंत्री के विकास कार्यों के हुए मुरीद, भरे मंच से तारीफों के पुल बांध रहे, देखे वीडियोकांग्रेस ने 24 बागी नेताओं को पार्टी से निकालाढीठ हो गए हैं हाथी: सायरन हो रहा बेअसर, केंदई रेंज में तोड़े घरबिलाईगढ़ में नामांकन रद्द कराने को लेकर मारपीट, दोनों पक्षों पर FIR दर्जनौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगीसीमांकन के बाद नकटा तालाब पर अवैध अतिक्रमण करने वालो पर की गई कार्यवाही
खेल

3 महीने में विजय शंकर का चला ‘जादू’, अंबाती रायडू हुए वर्ल्ड कप से बाहर

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

विजय शंकर ने अब तक 9 वनडे में सिर्फ 2 विकेट लिए हैं और 165 रन बनाए हैं। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उनकी ऑलराउंड क्षमता पर भरोसा करते हुए उन्हें विश्वकप टीम में जगह दी।
क्रिकेट में खिलाड़ी के प्रदर्शन के साथ-साथ उसकी किस्मत का भी बड़ा योगदान होता है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं- तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर। इन्होंने भारत के लिए डेब्यू करने के तीन महीने के अंदर ही विश्वकप टीम में जगह बना ली है। 28 साल के शंकर ने पिछले साल 6 मार्च को कोलंबो में भारत के लिए अपना टी-20 डेब्यू किया था, लेकिन उनका वनडे डेब्यू 2019 में 28 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में हुआ था।
विजय शंकर ने अब तक 9 वनडे में सिर्फ 2 विकेट लिए हैं और 165 रन बनाए हैं। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उनकी ऑलराउंड क्षमता पर भरोसा करते हुए उन्हें विश्वकप टीम में जगह दी।
तमिलनाडु के इस खिलाड़ी का लिस्ट ए में 67 मैचों में 45 विकेट और 1613 रन का आंकड़ा है, जो बहुत प्रभावशाली नहीं कहा जा सकता है। लेकिन इसे उनकी किस्मत कहा जाए कि इस सामान्य प्रदर्शन के बावजूद वह पहली बार विश्वकप खेलने उतरेंगे।
विजय शंकर ने पिछले रणजी सत्र में कुछ अच्छी पारियां खेली थीं और 111, 82, 91 और 103 के स्कोर बनाते हुए कुल 577 रन बनाए थे। इस आईपीएल में शंकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की ओर से खेल रहे हैं और उन्होंने अब तक नाबाद 40, 35, 9, 16, 5, 26 और 1 के स्कोर किये हैं। इस सत्र में वह अपनी टीम के लिए कोई विकेट हासिल नहीं कर सके हैं।
शंकर के पिछले 9 वनडे मैचों को देखा जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे में 15 रन पर दो विकेट लिए। इसके अलावा वह अपने आठ वनडे में कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 9 मैचों में कुल 165 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 46 रन है।
विश्वकप टीम में जगह बनाने के लिए शंकर ने प्रबल दावेदार अंबाती रायडू को पीछे छोड़ा, जिनकी बल्लेबाजी काफी शानदार है। वह पिछले विश्वकप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। रायडू ने अपने करियर के 55 मैचों में 1694 रन बनाए हैं और उनके खाते में तीन विकेट भी हैं।
आईपीएल में अंबाती रायडू ने 28, नाबाद 21, 21 और 57 रन जैसी पारियां खेली हैं। रायुडू का आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के तीन मैचों में 13, 18 और 2 का प्रदर्शन रहा था जबकि इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे में उन्होंने 47, नाबाद 40 और 90 रन जैसी शानदार पारियां खेली थीं। रायडू का दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि अपनी क्षमता दिखाने के बावजूद वह चयनकर्ताओं का भरोसा नहीं जीत सके।
विजय शंकर के चयन को लेकर प्रसाद ने कहा, “चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद हमने मध्य क्रम में कई खिलाड़ियों को मौके दिए। दिनेश कार्तिक को भी, मनीष पांडे को भी, अंबाती रायडू को भी, लेकिन विजय शंकर के साथ यह है कि वह बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं। अगर इंग्लैंड की परिस्थतियां पक्ष में रहती हैं तो वह अहम किरदार निभा सकते हैं। वह अच्छे गेंदबाज हैं।”

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close