April 2, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने किया कलेक्टर का घेराव, प्राइवेट बिल्डर को 450 एकड़ जमीन बेचने का विरोध17 वर्षीय बालिका को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाला आरोपित गिरफ्तारनियद नेल्लानार योजनार्न्तगत पुसकोंटा के ग्रामीणों को मिली बिजली और पानी की सौगातगांजा तस्करी में संलिप्त आरक्षक और ड्राइवर निलंबित, फिर हुए गिरफ्तारप्रदेश की पहली महिला सैन्य पुलिस अग्निवीर बनीं फामेश्वरी यादवनक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्रीछत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा निर्णय : व्यापारियों और आम जनता को राहतप्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से मिलेगी मुफ्त बिजलीमहादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ केस दर्जफील्ड में जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल : रमेन डेका
छत्तीसगढ़

बीजापुर में 26 तो कांकेर में 4 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद…

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बीजापुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। बस्तर संभाग में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए। बीजापुर जिले में हुई एक बड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को बड़ी क्षति पहुंचाई है। यहां जवानों ने 26 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीँ बस्तर संभाग के ही कांकेर जिले में 4 नक्सली मारे गए हैं। वहीं एक जवान भी इस मुठभेड़ में शहीद हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर गंगालूर इलाके के अंड्री के जंगलों में जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर्स की मौजूदगी की सूचना पर उनको घेरने के लिए एक बड़ा आपरेशन लांच किया था। मारे गए सभी नक्सलियों के शव जवानों ने बरामद कर लिए हैं। फिलहाल जवानों की मौके से वापसी नहीं हो पाई है। मुठभेड़ स्थल से AK, SLR, इंसास, 303,315 बोर, 12 बोर, भरमार आदि हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने की जवानों की सराहना
बीजापुर में हुए मुठभेड़ में जवानों ने 26 नक्सलियों को ढेर कर दिया। वहीं एक जवान शहीद हो गया। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर जवानों की सराहना की है और एक जवान की शहादत को नमन किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के जवानों ने 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close