August 5, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
Jail Break Update : राजा और सरना को पुलिस ने भागते पकड़ लिया, दशरथ और चंद्रशेखर की तलाश जारी, 25 फीट दीवार कूद फरार हुए 4 में से 2 आरोपी पकड़ाए, जेल ब्रेक के 3 दिन बाद मिली सफलता…हर-घर तिरंगा कार्यक्रम में सभी उत्साह से भाग लें : राज्यपाल डेकाआधा दर्जन फ्लैट्स में चोरी करने वाले 2 अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तारअमरकंटक में भावना बोहरा ने 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के लिए की निःशुल्क व्यवस्थारेप का वीडियो Instagram फ्रेंड ने किया वायरल, सूरजपुर पुलिस ने पटना में दबोचा…एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र में 9 भू-आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए…पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलके पति को उतार मौत के घाटबसपा न एनडीए में है और न ही इंडी गठबंधन में : मायावतीसब्जी में छिपकली गिरने से फूड पॉइजनिंग, एक ही परिवार के 4 लोग अस्पताल में भर्तीजंगल में IED ब्लास्ट से ग्रामीण गंभीर घायल
छत्तीसगढ़

गोदाम में विषाक्त अनाज खाने से 25 गायों की मौत

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। उरला के कन्हेरा गांव में रविवार को गांव के ही एक गोदाम में विषाक्त अनाज खाने से 25 गायों की मौत हो गई। इस पूरी घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। बताया गया कि गोदाम फाफाडीह निवासी एक राईस मिलर का है और उसने गोदाम को एफसीआई को किराए पर दिया था।

एग्रीमेंट खत्म होने के बाद एफसीआई ने गोदाम खाली कर दिया लेकिन अनाज रखने से पहले वहां भूसे का लेयर बिछाया जाता है। गोदाम खाली होने के बाद अनाज और भूसा सड़ गया था जिसे गायों ने चर लिया और देखते ही देखते 25 गायों की मौत हो गई।

एक साथ इतनी बड़ी संख्या में गायों के मौत हो जाने के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया और वे मुआवाजे की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम वहां पहुंची और काफी समझाईश के बाद ग्रामीणजन माने।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close