छत्तीसगढ़

धरसीवा में विकास की नई उड़ान — विधायक अनुज शर्मा ने प्रस्तुत किया दो वर्ष का उपलब्धि रिपोर्ट कार्ड

Spread the love
Listen to this article

रायपुर/धरसीवा/। विधायक अनुज शर्मा ने विकास के क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही का नया उदाहरण पेश करते हुए अपने कार्यकाल के दो वर्षों का विस्तृत रिपोर्ट कार्ड सार्वजनिक किया है। “विकास की नई मिसाल —

सेवा के 2 साल” शीर्षक से जारी इस रिपोर्ट कार्ड में विभागवार, मदवार और निधिवार विकास आंकड़े शामिल हैं। वे प्रदेश के प्रथम विधायक हैं जो लगातार दो वर्षों से अपने कार्यों का विस्तृत विवरण जनता के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

विधायक ने जानकारी दी कि दो वर्षों में कुल लगभग ₹400 करोड़ के विकास कार्य धरसीवा क्षेत्र में पूर्ण एवं प्रगति पर हैं। वहीं 2024–25 के दौरान अकेले ₹240 करोड़ से अधिक के कार्य कराए गए, जिसे क्षेत्र के विकास का सबसे बड़ा वित्तीय विस्तार बताया गया।

शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार

शिक्षा विभाग में ₹2 करोड़ 24 लाख की राशि से स्कूल भवनों का निर्माण, शौचालय, अतिरिक्त कक्ष, विज्ञान प्रयोगशाला व स्मार्ट कक्षाएं विकसित की गईं। विधायक का कहना है कि इससे विद्यार्थियों को आधुनिक व तकनीकी शिक्षा का बेहतर माहौल मिला है।

स्वास्थ्य सेवाओं में भी उल्लेखनीय विस्तार हुआ है। धरसीवा अस्पताल को 50 आधुनिक बेडों के साथ उन्नत किया गया। वहीं माँढर में आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविरों ने ग्रामीण क्षेत्र तक चिकित्सा सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित की।

सड़क, पुल और कनेक्टिविटी में नए आयाम

लोक निर्माण विभाग के माध्यम से लगभग ₹62 करोड़ 17 लाख से 65 किलोमीटर सड़कों का निर्माण एवं सुधार कराया गया। इसके अलावा 11 किलोमीटर सीसी रोड का निर्माण विधायक निधि एवं अन्य निधियों से हुआ।

विधायक अनुज शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से विशेष मुलाकात कर सांकरा–धनेली अंडरपास परियोजना की स्वीकृति भी प्राप्त की, जिसे धरसीवा की यातायात सुरक्षा के लिए निर्णायक उपलब्धि माना जा रहा है।

जल संसाधन और सिंचाई क्षमता में वृद्धि

जल संसाधन विभाग के तहत ₹23 करोड़ 74 लाख की लागत से सिंचाई और जल विकास संबंधी कार्य किए गए। स्टॉप डैम, नहर सुधार और पेयजल व्यवस्था के प्रभाव से पिछले वर्ष की तुलना में 250 हेक्टेयर अतिरिक्त कृषि भूमि सिंचित हुई। आगामी वर्ष तक इसे बढ़ाकर 500 हेक्टेयर तक करने का लक्ष्य है।

सामाजिक विकास, महिला सशक्तिकरण और सुशासन

विधायक ने CSR, DMF और अन्य निधियों से कुल ₹9 करोड़ 38 हजार रुपये महिला स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचना और जनसुविधाओं पर खर्च किए।

मितानीनों के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए विशेष पहलें भी लागू की गईं।

26 किलोमीटर की भव्य कांवड़ यात्रा ने सामाजिक सद्भाव, धार्मिक चेतना और सामूहिक सहभागिता का संदेश दिया।

क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए कठोर कार्रवाई करते हुए अपराधियों के विरुद्ध जुलूस निकालकर कानून-व्यवस्था पर कड़ा संदेश दिया गया।

राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर एक-दूसरे के दुख एवं संवेदनाओं को प्राथमिकता देने के उदाहरण भी दिए गए।

धरसीवा की बदलती तस्वीर

पिछले वर्ष प्राप्त ₹156 करोड़ की तुलना में इस वर्ष लगभग ₹80 करोड़ अधिक राशि विकास कार्यों में लगी, जिससे संकेत मिलता है कि धरसीवा अब तीव्र गति से प्रगति कर रहा है। जहां पहले सड़क, स्वास्थ्य व आधारभूत सुविधाओं की कमी दिखाई देती थी, वहीं अब धरसीवा तेज़ प्रशासन, आधुनिक संरचनाओं और जन-केंद्रित शासन का मॉडल बनकर उभर रहा है।

विधायक ने जताया आगे और बड़े कार्यों का संकल्प

अनुज शर्मा ने कहा—

“हमारा लक्ष्य स्पष्ट है — हर गांव तक विकास, हर परिवार तक सुविधा और हर युवा तक अवसर। 240 करोड़ का निवेश सिर्फ शुरुआत है। आने वाले वर्षों में धरसीवा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले बड़े कार्य किए जाएंगे।”

प्रेस वार्ता में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप यदु, जनपद पंचायत अध्यक्ष शकुंतला ढिलेन्द्र सेन, उपाध्यक्ष दिनेश खुटे, सुमित सेन, सुरेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button