ट्रेन में दुर्ग के बदमाशों ने मचाया उत्पात, टीटीई का कॉलर भी पकड़ा

डोंगरगढ़। शालीमार एक्सप्रेस में शराब के नशे में धुत चार बदमाशों द्वारा हुड़दंग और अशांति फैलाने का गंभीर मामला सामने आया है।
रेलवे प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, चारों आरोपी नागपुर से ट्रेन में चढ़े थे। चारों आरोपी छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि चारों आरोपी शराब के नशे में धुत थे।
ट्रेन में चढ़ते ही चारों बदमाश अन्य यात्रियों से गाली-गलौच करते हुए रौब दिखाने लगे। गोंदिया स्टेशन पहुंचने पर कुछ यात्रियों ने ट्रेन के टीटीई से इस मामले की शिकायत की।
जब टीटीई ने आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्होंने टीटीई से भी बदतमीजी की।
टीटीई ने तुरंत रेलवे प्रशासन को इसकी सूचना दी, जिसके बाद चारों आरोपियों को डोंगरगढ़ स्टेशन में उतारकर जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Live Cricket Info
