
बिलासपुर। मंगलवार शाम एक दर्दनाक रेल हादसे ने पूरे प्रदेश को दहला दिया। कोरबा से रवाना हुई पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की भीषण टक्कर बिलासपुर रेल मंडल क्षेत्र में हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई बोगियां क्षतिग्रस्त हो गईं और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस भीषण दुर्घटना में कई यात्रियों की असमय मृत्यु हो गई है, जबकि दर्जनों घायल हैं जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू और राहत कार्य देर रात तक जारी रहा। घायलों को निकालने के लिए गैस कटर से डिब्बों को काटा गया। जिला प्रशासन ने सभी अस्पतालों में आपात व्यवस्था लागू कर दी है।
छत्तीसगढ़ के श्रम, उद्योग, आबकारी व सार्वजनिक उपक्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने इस भीषण हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा —
“कोरबा से रवाना हुई पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की बिलासपुर में भीषण टक्कर से कुछ लोगों की असमय दुःखद मृत्यु और कई यात्रियों के हताहत होने की सूचना अत्यंत पीड़ादायक है।
मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। रेलवे और स्थानीय प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू और राहत कार्य में जुटे हैं।
प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति मिले, यही प्रार्थना है। साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”
रेलवे सूत्रों के अनुसार, हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। फिलहाल, इस घटना से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है और कई ट्रेनों का संचालन रोका गया है।

Live Cricket Info