भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) छत्तीसगढ़ की कार्यकारी समिति के निर्णयानुसार, शशांक दुबे को एक बार फिर भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (INTUC) के कोरबा जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।
अपने नए कार्यकाल में दुबे को ट्रेड यूनियन क्षेत्र में कानूनी एवं संगठनात्मक कार्यों के संचालन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही उन्हें समाज के वंचित एवं उत्पीड़ित वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करने का दायित्व भी प्रदान किया गया है।
अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए शशांक दुबे ने कहा —
> “मैं हृदय से आभारी हूँ कमल दुबे, राष्ट्रीय सचिव; टीकेन्द्र ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष, इंटक छत्तीसगढ़; तथा श्री रजनीश सेठ, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश महासचिव का, जिन्होंने मुझ पर पुनः विश्वास जताते हुए मुझे एक बार फिर श्रमिकों की सेवा करने का अवसर प्रदान किया। मैं पूरी निष्ठा के साथ मजदूरों के अधिकार, न्याय और सम्मान के लिए संघर्षरत रहूँगा।”
जारीकर्ता:
जिला अध्यक्ष कार्यालय, भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (INTUC), कोरबा (छत्तीसगढ़)
ईमेल: intuccgkrb@gmail.com

Live Cricket Info






