रायपुर । रायपुर नगर निगम के पूर्व कांग्रेसी मेयर प्रमोद दुबे PM मोदी से मिलना चाहते है, उन्होंने पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है।
प्रमोद दुबे ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री जी छ.ग. आगमन पर आपका हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत है। साथ ही एक विशेष विषय पर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता है कि भारत के किसी भी राज्य में आवास आबेटन निति के तहत किसी मंत्री को 1 बंगला ही दिये जाने का नियम है।
लेकिन छ.ग. राज्य के 10 मंत्री 2-2 बंगले में कब्जा कर 964 सेंट्रल सिविल सर्विस रूल्स की धज्जियां उड़ाकर दोनों जगत का उपयोग कर रहे हैं, जिससे CAG की आडिट आपत्ति आ सकती है।
मंत्री पद का दुरुपयोग करते हुए सारे मंत्री नये रायपुर एवं पुराने रायपुर में दोनों बंगलों का विगत 6 माह से भारी रकम खर्च कर रख रखाव की जिम्मेदारी कई विभागों को दे दी है जिससे विभागीय बजट जो जनता के विकास कार्य में लगना चाहिये वह मंत्रियों के बंगलों के गार्डन बिजली बिल मेंटेनेंस एवं मेन पॉवर में लग रहे हैं।
लगभग 60 हजार करोड़ का कर्ज विष्णु देव सरकार विगत 2 वर्षों में ले ली है ऐसी परिस्थिति में मंत्रियों के 2-2 बंगले रखे जाने से जनमानस में मंत्रियों के प्रति अविश्वास एवं जीरो टालरेंस की बात धता साबित हो रही है।
आपसे आग्रह है कि मैने स्वतः आपसे मिलकर इसकी विस्तृत जानकारी तैयार की है। कलेक्टर के माध्यम से अगर समय प्रदान करेंगे तो देने बड़ी कृपा होगी।

Live Cricket Info






