Home छत्तीसगढ़ कोरबा का गौरव बढ़ा: वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार राठौर बने संभागीय अधिमान्यता...

कोरबा का गौरव बढ़ा: वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार राठौर बने संभागीय अधिमान्यता समिति के सदस्य, शासन आदेश राजपत्र में हुआ प्रकाशित

79
0

 

कोरबा/बिलासपुर। कोरबा जिले के पत्रकारों के लिए बड़ी राहत और गर्व की खबर — अब अधिमान्यता आवेदन पहचान की कमी या औपचारिक त्रुटियों के कारण अमान्य नहीं होंगे।

छत्तीसगढ़ शासन ने पत्रकारों की अधिमान्यता और कल्याण के लिए गठित संभागीय अधिमान्यता समिति (बिलासपुर संभाग) में कोरबा के वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार राठौर को सदस्य के रूप में नामांकित किया है।

शासन की ओर से 10 अक्टूबर 2025 को आदेश जारी कर दिया गया है, जिसका राजपत्र में भी प्रकाशन हो चुका है।

बिलासपुर संभाग के लिए गठित इस समिति में कुल नौ सदस्य शामिल हैं, जिनमें कोरबा जिले से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में कृष्ण कुमार राठौर को चुना गया है।

यह कोरबा पत्रकारिता जगत के लिए सम्मान और गौरव का विषय है। कृष्ण कुमार राठौर न केवल कोरबा प्रेस क्लब के सम्माननीय सदस्य हैं, बल्कि छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के कोरबा जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

वे लंबे समय से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों में सक्रिय हैं और अपनी निष्पक्ष रिपोर्टिंग, मिलनसार स्वभाव, और हर किसी के लिए तत्पर रहने वाले व्यक्तित्व के कारण पत्रकारों के बीच अत्यंत लोकप्रिय हैं।

पत्रकारिता में दशकों के अनुभव के साथ वे हमेशा से जनहित के मुद्दों पर मुखर रहे हैं। पत्रकार साथियों में उनका नाम भरोसे और सहयोग के प्रतीक के रूप में लिया जाता है।

उनके समिति में शामिल होने से उम्मीद है कि अब कोरबा समेत संभाग के पत्रकारों की अधिमान्यता से जुड़ी प्रक्रियाएं और भी पारदर्शी और सुगम होंगी।

राज्य शासन की यह समिति पत्रकारों की अधिमान्यता पर अंतिम अनुशंसा करती है और इसकी बैठकों का संचालन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जाता है।

पत्रकार साथी अधिमान्यता से जुड़ी जानकारी या सुझावों के लिए कृष्ण कुमार राठौर से संपर्क कर सकते हैं।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here