जगदलपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान में मंगलवार को शहरी स्वास्थ्य टीम ने जगदलपुर केंद्रीय कारागार का भ्रमण किया। टीम ने कारागार के महिला कोष्ठ में बंद 52 महिला बंदियों का सघन स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्रदान किया।
यह शिविर महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, ताकि जेल में बंद महिलाओं को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ और परामर्श मिल सके।
स्वास्थ्य टीम ने बंदियों के शारीरिक स्वास्थ्य की सामान्य जाँच की, आवश्यक चिकित्सा सलाह और बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के नियमित स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन आगे भी जारी रहेगा ताकि महिला बंदियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिल सके और वे ’’स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’’ की संकल्पना को साकार करने में सहयोग दे सकें।

Live Cricket Info






