बिलासपुर।
सोशल मीडिया पर लगातार हथियार लहराकर लोगों को डराने और धमकाने वाले चार आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक रिवॉल्वर, एक एयर गन, एक चाकू, एक बेसबॉल स्टिक और एक बुलेट बाइक जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में लुट्टू पांडेय, शिवम मिश्रा, लक्की यादव और शंभू यादव शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो और रील बनाकर न केवल लोगों को धमका रहे थे, बल्कि खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन कर भय का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे थे। इनका उद्देश्य अपने आपराधिक चरित्र को प्रचारित करना और आम नागरिकों में डर पैदा करना था।
बनारस से ट्रैक कर बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों ने बताया कि फरारी के दौरान आरोपी बार-बार अपनी लोकेशन बदलते रहे। वे उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, बनारस और इलाहाबाद जैसे शहरों में छिपे हुए थे।
बिलासपुर पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी निगरानी और स्थानीय इनपुट के आधार पर लगातार उनकी गतिविधियों पर नज़र रखी। अंततः टीम ने बनारस से ट्रैक करते हुए रतनपुर क्षेत्र के पास घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार किया।
कई गंभीर अपराधों में पहले से हैं शामिल
गिरफ्तार आरोपी लुट्टू पांडेय उर्फ रितेश, लक्की यादव, शंभू यादव और शिवम मिश्रा आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाश हैं।
इनके खिलाफ कई गंभीर अपराध पहले से दर्ज हैं, जिनमें —
अप.क्र. 1100/2025 धारा 296, 331, 324(4), 351(2), 191(2) बीएनएस,
अप.क्र. 1199/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5), 49, 111 बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट,
और अप.क्र. 1227/2025 धारा 21, 22, 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट शामिल हैं।
इन मामलों में आरोपियों पर घर में घुसकर हमला करने, चाकू से वार करने, नशे के कारोबार में शामिल रहने और संगठित रूप से दहशत फैलाने के आरोप हैं।
आरोपियों से जब्त हथियार और नई गिरफ्तारी
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथियार और वाहन को विधिवत जब्त कर लिया है।
बिलासपुर पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध की धारा जोड़कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
इसके साथ ही उनके परिजनों और सहयोगियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों की पहचान की जा रही है, ताकि अवैध संपत्ति जप्ती की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
लुट्टू पांडेय से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र में भी दबिश दी, जहाँ उसके दो अन्य साथी — अविनाश बोरकर उर्फ दद्दू और सुमित महाजन को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भी एक पिस्तौल बरामद की गई है, जिसके संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस का सख्त संदेश
बिलासपुर पुलिस ने साफ कहा है कि सोशल मीडिया पर हथियार लहराना, धमकी देना या लोगों को डराना अपराधिक प्रवृत्ति का कार्य है और ऐसे किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि,
“बिलासपुर पुलिस ऐसे लोगों पर ऐसा कानूनी शिकंजा कसेगी कि उन्हें अपने कृत्य पर पछतावा होगा। सोशल मीडिया के माध्यम से अपराधी छवि गढ़ने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।”
संदेश साफ — अपराधी चाहे जहाँ छिपे, कानून की पकड़ से नहीं बचेंगे
बिलासपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने साफ संदेश दिया है कि फरारी, धमकी और सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर अपराध का प्रचार करने वाले अब सुरक्षित नहीं हैं।
विशेष टीमों द्वारा तकनीकी ट्रैकिंग, सर्विलांस और जमीनी इनपुट के ज़रिए ऐसे अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जा रहा है।

Live Cricket Info






