रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ का इस बार का राज्योत्सव विशेष और भव्य होने जा रहा है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि इस वर्ष राज्योत्सव का आयोजन तीन के बजाय पाँच दिनों तक किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत 1 नवंबर को होगी, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जबकि 5 नवंबर को होने वाले समापन समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति शामिल होंगे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा, लोककला, हस्तशिल्प और औद्योगिक प्रगति को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। राज्योत्सव की तैयारियाँ तेज़ी से चल रही हैं, और इस बार आयोजन का दायरा और वैभव दोनों पहले से कहीं बड़ा होगा।
उन्होंने कहा कि इस बार का राज्योत्सव न केवल अवधि में लंबा, बल्कि भागीदारी और प्रदर्शन के स्तर पर ऐतिहासिक होने की उम्मीद है। राज्य सरकार ने संकेत दिया है कि इस आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति, और प्रदेश की उपलब्धियों की प्रदर्शनी देखने को मिलेगी।

Live Cricket Info






