मणिपुर हिंसा से जुड़े 9 और मामलों की जांच CBI करेगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि जांच एजेंसी के पास अब कुल 17 केस हैं। सीबीआई ने अब तक 8 मामले दर्ज किए, जिनमें मणिपुर में महिलाओं पर कथित यौन उत्पीड़न से संबंधित दो मामले शामिल हैं।
अधिकारियों का कहना है कि CBI के पास और केस भी आ सकते हैं। इसमें खासकर महिलाओं के साथ हुए उत्पीड़न के मामले शामिल होंगे।
मणिपुर वायरल वीडियो के अलावा 9 अगस्त को मैतेई महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। इसकी जांच भी CBI को दी जा सकती है।
दरअसल, राज्य में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच 3 मई से जारी हिंसा में 160 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि मणिपुर 6,523 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें से 11 केस महिलाओं और बच्चों की हिंसा से जुड़े हैं।
CBI को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा
CBI अधिकारियों ने कहा कि समाज जातीय आधार पर बंटा हुआ है, ऐसे में जांच एजेंसी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। CBI पर पक्षपात का आरोप भी लग सकता है कि वो एक समुदाय से मिला हुआ है। ऐसे में बेहद गंभीरता के साथ आगे की जांच की जा रही है।
42 SIT हिंसा के मामलों की जांच करेंगी
सुप्रीम कोर्ट ने 7 अगस्त को कहा कि मणिपुर में हिंसा से जुड़े मामलों की 42 स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) जांच करेंगी। इन SIT के काम की निगरानी डीआईजी रैंक का अफसर करेगा। ये अफसर मणिपुर के बाहर का होगा। डीआईजी रैंक का एक अफसर 6 SIT की निगरानी करेगा। इन SIT की जिले के आधार पर नियुक्ति होगी।


Live Cricket Info