बंगोली की 80 वर्षीय घासनीन बाई के घर पहुंचकर किया गया पंजीयन

धमतरी में अब तक 10 हजार से ज्यादा आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन
धमतरी (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में आयुष्मान वय वंदना योजनांतर्गत धमतरी जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत, वार्ड में अलग-अलग तिथि में अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कार्ड पंजीयन शिविर आयोजित जा रहा है। इसके अलावा ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो चलफिर नहीं सकते, उनके घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पहुंचकर पंजीयन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बीते दिन कुरूद विकासखण्ड के ग्राम बंगोली की 80 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक श्रीमती घासनीन बाई, जो कि विगत कुछ दिनों से बीमार होने के कारण चल-फिर नहीं सक रहीं हैं और बीमारी से ग्रसित है, उनके घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन किया गया एवं योजना से मिलने वाले निःशुल्क उपचार लाभ के बारे में अवगत कराया गया। गौरतलब है कि जिले में अब तक 10 हजार 41 आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन किया जा चुका है।
Live Cricket Info