सुशासन सप्ताह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
वृद्धजनों का किया गया सम्मान
बलरामपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। प्रशासन को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह बनाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं और सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से ष्प्रशासन गांव की ओरष् अभियान के तहत सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में कलेक्टर राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ रेना जमील के नेतृत्व में सुशासन सप्ताह के उपलक्ष्य में समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धाश्रम बलरामपुर में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग जनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे जनपद उपाध्यक्ष भानुप्रकाश दीक्षित,अन्य जनप्रतिनिधिगण दीनानाथ यादव, अजीत सिंह के द्वारा केंद्र शासन एवं राज्य सरकार के योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ नागरिकों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई का वितरण किया। इसके साथ न्योता भोज के अंतर्गत सभी उपस्थित जनप्रतिनिधिगण ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठकर भोजन किया गया।जनपद पंचायत राजपुर में वृद्धजनों का सम्मान समारोह का आयोजन कर 120 वृद्धजनों को साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया साथ ही 20 दिव्यांग जनों को रिक्शा तथा ई रिक्शा प्रदान किया गया। जनपद पंचायत शंकरगढ़ अंतर्गत सुशासन सप्ताह के तहत ग्राम पंचायत जगिमा में स्वच्छता साफ-सफाई पर चर्चा किया गया, तथा अटल चौक का सामूहिक श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई की गई। साथ ही स्वच्छ ग्राहियों का कचरा कलेक्शन के कार्य पर उत्साहवर्धन किया गया तथा आमजनों को अपने आसपास, कार्यक्षेत्र, मुहल्ले को साफ रखने के लिए अपील की गई।

Live Cricket Info