छत्तीसगढ़
दीपावली पर वृद्धजनों के संग खुशियाँ बाँटने पहुंचे कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक
बेमेतरा । दीपावली के शुभ अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणवीर शर्मा ने जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम कंतेली कसार के वृद्धा आश्रम का दौरा किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह भी उपस्थित रहीं। सभी अधिकारियों ने वृद्धजनों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और उन्हें दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
कलेक्टर शर्मा अपने साथ फल और मिष्ठान लेकर आए, जिनसे उन्होंने वृद्धजनों का मुंह मीठा कराया। साथ ही दीपावली के उपहार स्वरूप गिफ्ट हैंपर भी भेंट किए। वृद्धजनों की खुशी का ख्याल रखते हुए उन्होंने उनकी आग्रह पर यादगार तस्वीरें भी खिंचवाईं। इस सौहार्दपूर्ण भेंट ने वृद्धजनों के बीच खुशियों का माहौल बना दिया।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info