“हॉकर की आकस्मिक मौत पर परिवार के साथ खड़ा हुआ भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ “
भारतीश्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों ने प्रियांशु निर्मलकर जो की मीडिया के सबसे छोटे और मजबूत कार्य यानी की हॉकर का काम करता था, संगठन ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और संगठन के तरफ से इस दुख की घड़ी में उन्हें सहायता राशि प्रदान की ,
साथ ही साथ उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया की आगे भी हर संभव सहायता के लिए संगठन उनके साथ खड़ा रहेगा। इस दुखद घटना के लिए परिवार को कानूनी सहायता भी मुहैया कराएगा। आपको बता दे की दुर्घटना में मरने वाला प्रियांशु निर्मलकर नूतन स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था, जो हॉकर का काम कर के परिवार की आय में सहायता करता था और उसकी एक छोटी बहन हैं जो छठवीं क्लास में पढ़ती है, प्रियांशु के पिताजी नगर निगम की कचरा गाड़ी में सफाई कर्मचारी हैं ,और उनकी मां घरों का काम कर के जीवन यापन करती हैं। परिजनों से और कुछ चश्मदीदों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान जो गाड़ी चला रहा उम्र कम वाला युवक था जबकि गिरफ्तार होने वाला एक व्यक्ति एक ड्राइवर है ,इन तथ्यों की जांच भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ करेगी और परिवार को न्याय दिलाने में सहायता करेगा। इस दुख की घड़ी में ढांढस बजाने पहुंचे भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ राष्ट्रीय सचिव नितिन चौबे, प्रदेश महासचिव गंगेश द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुखनंदन बंजारे , प्रदेश सचिव विक्की पंजवानी, प्रदेश सचिव राहुल पाली, प्रदेश संयुक्त सचिव संतोष महानंद जिला अध्यक्ष दिलीप साहू , जिला सचिव लविंदर सिंह ,,फोटोग्राफर किशन लोखंडे पत्रकार सचिन श्रीवास्तव मौजूद रहे ।

Live Cricket Info